लॉकडाउन के कारण 93 साल में पहली बार 4 महीने आगे बढ़ी ऑस्कर अवॉर्ड की डेट

Published : May 13, 2020, 03:56 PM IST
लॉकडाउन के कारण 93 साल में पहली बार 4 महीने आगे बढ़ी ऑस्कर अवॉर्ड की डेट

सार

93 साल पहले 1929 में शुरू हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी पहली बार टाल दी गई है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लागू है। कोरोना का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने के लिए मिल रहा है। कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाई है।

मुंबई. 93 साल पहले 1929 में शुरू हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी पहली बार टाल दी गई है। कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लागू है। कोरोना का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी देखने के लिए मिल रहा है। कई फिल्में रिलीज नहीं हो पाई है। अब ऑस्कर में नॉमिनेशन के लिए भी पर्याप्त फिल्में नहीं हैं। इसके चलते इस अवॉर्ड शो को चार महीने और भी आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह 28 फरवरी 2021 को होने वाला था, लेकिन अब इस बढ़कर मई-जून 2021 तक कर दिया गया है। 

इस महीने शुरू होती है प्रक्रिया

ऑस्कर के लिए एंट्रीज भेजने की प्रक्रिया अमूमन मार्च या अप्रैल के आखिर में शुरू होती है। नवम्बर और दिसंबर के बीच नॉमिनेशन शॉर्ट लिस्ट किए जाते हैं। जूरी मेंबर जनवरी में वोटिंग करते हैं। लॉकडाउन की वजह से बॉण्ड सीरीज की 'नो टाइम टू डाई', 'टॉप गन मेवरिक', 'मुलन' और 'ब्लैक विडो' जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

फिल्मों को मिली ये सुविधा 

पिछले महीने अकेडमी ने शेड्यूल पर अपडेट दिया था। इसमें कहा गया था कि इस साल रिलीज हो चुकी फिल्में 2022 तक के लिए नॉमिनेशन दे सकती हैं। ऐसा इसलिए भी किया गया था ताकि मेकर्स इन फिल्मों को इस साल के आखिर या अगले साल रिलीज कर सकें। साथ ही उनमें यह भरोसा बना रहे कि उनकी फिल्में ऑस्कर में भेजे जाने के काबिल हैं।

अस्थायी नहीं हैं बदलाव

ऑस्कर अकेडमी ने महामारी के मद्देनजर कुछ नियमों में बदलाव किया है। हालांकि, यह यह बदलाव स्थायी नहीं है। फिलहाल, ये बदलाव या नियम सिर्फ इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों पर ही लागू होंगे। अकेडेमी ने यह भी बताया था कि नॉमिनेशन कैटेगरीज भी घटाकर 23 कर दी गई हैं।  

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?