अपकमिंग फिल्म 'Kalki 2898 AD' से प्रभास अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी यह फिल्म भारत की 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में शामिल होगी।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'कल्कि 2898 AD' की पहले दिन की कमाई 100 करोड़ रुपए तक जा सकती है और टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनर इंडियन फिल्मों में प्रभास की 5वीं फिल्म बन सकती है।
अभी इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की सबसे ज्यादा 4 फिल्मों ने जगह बनाई हुई है। हालांकि, नं. 1 पर उनका कब्ज़ा नहीं है।
अभी टॉप 10 बिगेस्ट ओपनर फिल्मों की लिस्ट में प्रभास की 'बाहुबली 2' (121 करोड़) , सलार (92 करोड़), 'आदिपुरुष' (89 करोड़), 'साहो' (88 करोड़) क्रमशः 2, 4, 5 और 6 नंबर पर मौजूद हैं।
भारत में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर 'RRR' है। इस फिल्म ने 134 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी।
KGF चैप्टर 2 (116 करोड़), जवान (76 करोड़), Leo (66 करोड़), एनिमल (63.8 करोड़) और 2.0 (63 करोड़) क्रमशः 3, 7, 8, 9 और 10वें नंबर पर हैं।
प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' वाकई टॉप 10 सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों में शामिल होती है तो अक्षय कुमार, रजनीकांत की इकलौती फिल्म '2.0' इस लिस्ट से बाहर हो जाएगी, जो अभी 10वें पायदान पर है।