नाती के साथ अमिताभ बच्चन ने जिम में किया वर्कआउट, नाना के एक्सप्रेशन देख हंस पड़े अगस्त्य

Published : May 21, 2020, 06:41 PM IST
नाती के साथ अमिताभ बच्चन ने जिम में किया वर्कआउट, नाना के एक्सप्रेशन देख हंस पड़े अगस्त्य

सार

कोरोना लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं। बिग बी आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। गुरुवार को अमिताभ ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो नाती के साथ एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन में अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं। बिग बी आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। गुरुवार को अमिताभ ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें वो नाती के साथ एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ के एक हाथ में डंबल है और दूसरे हाथ से वो फोटो खींचते नजर आ रहे हैं। वहीं, अगस्त्य अपने नाना को देखकर हंसते नजर आ रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, "फाइट...फाइट द फिट...फिट द फाइट...रिफ्लेक्टिव मिरर, फिर उल्टा प्रतिबिंब और नाती से प्रेरणा।" बिग बी की पोस्ट को 7 घंटे में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। बता दें कि 77 साल के अमिताभ इस उम्र में भी बेहद फिट हैं। 

 

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी यह फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "संकट से निकलने के आसान तरीके कभी नहीं रहे। आसान तरीकों में संकट जरूर हो सकता है। लड़ने के लिए दोनों ही जरूरी हैं। प्रयास में तेजी लाओ। खून में गर्मी लाओ। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस