जाह्नवी कपूर के घर में काम करने वाले नौकर को हुआ कोरोना, घबराई एक्ट्रेस ने कही ये बात

Published : May 20, 2020, 02:29 PM ISTUpdated : May 20, 2020, 02:31 PM IST
जाह्नवी कपूर के घर में काम करने वाले नौकर को हुआ कोरोना, घबराई एक्ट्रेस ने कही ये बात

सार

बोनी कपूर के घर में काम करने वाले नौकर को भी कोरोना हो गया है। मंगलवार 19 मई को पता चला कि बोनी कपूर के घर काम करने वाला 23 साल का चरण साहू कोरोना पॉजिटिव है। चरण साहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ ही खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया है।

मुंबई। बोनी कपूर के घर में काम करने वाले नौकर को भी कोरोना हो गया है। मंगलवार 19 मई को पता चला कि बोनी कपूर के घर काम करने वाला 23 साल का चरण साहू कोरोना पॉजिटिव है। चरण साहू की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बोनी ने अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ ही खुद को सेल्फ क्वारैंटाइन कर लिया है। बता दें कि बोनी अंधेरी के लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स इलाके में रहते हैं। 

नौकर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। जाह्नवी के मुताबिक, इस समय घर में रहना ही हमारे लिए सबसे बेहतर और कारगर उपाय है। सभी लोग सुरक्षित रहें। जाह्नवी के इस मैसेज पर कार्तिक आर्यन ने लिखा, सही वक्त पर एक्शन लेने के लिए आपकी तारीफ के काबिल हैं। जागरूकता होना बेहद जरूरी है।

 

बता दें कि जाह्नवी ने अपने मैसेज के साथ बोनी कपूर का वो ऑफिशियल नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मेरे बच्चे, बाकी स्टाफ और मैं, बिल्कुल ठीक हैं और हमारे अंदर कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। हम लोग लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं। बोनी कपूर ने आगे लिखा कि हम अगले 14 दिनों के लिए क्वारैंटाइन में रहेंगे। हम मेडिकल टीम की तरफ से जारी आदेशों का पालन करेंगे। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस