शुरू हुई 'कौन बनेगा करोड़पति' के सीजन 12 की शूटिंग, अमिताभ ने सेट से ही शेयर की PHOTO

कोरोना वायरस से जंग जीतकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने काम पर लौट आए हैं। बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूट‍िंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने शूट‍िंग के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें क्रू मेंबर्स पीपीई किट में नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। कोरोना वायरस से जंग जीतकर अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने काम पर लौट आए हैं। बिग बी ने 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूट‍िंग शुरू कर दी है। अमिताभ ने शूट‍िंग के सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें क्रू मेंबर्स पीपीई किट में नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अमिताभ ने लिखा- 'काम पर वापसी, नीले पीपीई के समंदर KBC 12, 2000 में शुरू आज 2020, 20 साल का सफर...शानदार।' 

 

लॉकडाउन के दौरान जब फिल्मों और टीवी शोज की शूट‍िंग बंद थी, तब सेलेब्स घर से ही शूट‍िंग कर रहे थे। अमिताभ ने भी केबीसी 12 के लिए घर से ही एक प्रोमो की शूट‍िंग की थी। हालांकि इसी बीच, अचानक अमिताभ को कोरोना हो गया और आगे की शूटिंग भी रुक गई थी। करीब 22 दिन तक आइसोलेशन वार्ड में रहने के बाद अमिताभ बच्चन 2 अगस्त को अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। बता दें कि 77 साल के अमिताभ और 44 के अभिषेक बच्चन 11 जुलाई को एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे।

Kaun Banega Crorepati season (KBC 2020) 12 registration: how to ...

बता दें कि अमिताभ अब तक केबीसी के 10 सीजन्स होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में चर्चा करते हुए लिखा था, 'यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था। इन 20 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ, जबकि मैं इससे जुड़ा नहीं था लेकिन 18 साल एक लंबा वक्त होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 तैयारियों के बीच क्यों पहुंच गई ATS ? #shorts #mahakumbh2025
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
Mahakumbh 2025 : आग को बुझाने में कारगर साबित होंगी फायर ब्रिगेड की ये गाड़ियां, किए गए खास इंतजाम
BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी