Amrita Arora ने आधी रात को सहेलियों के साथ मनाया बर्थडे, Kareena-Karisma ने गले लगाकर दी बधाई

Published : Jan 31, 2022, 08:59 AM IST
Amrita Arora ने आधी रात को सहेलियों के साथ मनाया बर्थडे, Kareena-Karisma ने गले लगाकर दी बधाई

सार

मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा 44 साल की हो गई है। अमृता ने आधी रात को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। बता दें कि मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रही अमृता ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची और 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से डेब्यू किया। 

मुंबई. मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) की छोटी बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) 44 साल की हो गई है। अमृता ने आधी रात को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके साथ उनकी खास सहेलियां करीना कपूर (Kareena Kapoor), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), मलिका भट्ट (Mallika Bhat) मौजूद थी। वहीं, बहन मलाइका अरोड़ा के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी सेलिब्रेशन में शामिल हुए। पार्टी से जुड़ी कुछ फोटो मलाइका और करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। मलाका ने बहन के साथ फोटो शेयर कर बधाई देते हुए लिखा- मेरी बहन को हैप्पी बर्थडे। वहीं, करिश्मा ने बधाई देते हुए लिखा- मेरी डार्निंग अमोल को हैप्पी बर्थडे। करीना ने लिखा- मेरी सबसे अच्छी दोस्त को जन्मदिन की बधाई। 


अमृता अरोड़ा ने काटे केक
आपको बता दें कि अमृता अरोड़ा ने अपने घर पर छोटी सी पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने कुछ दोस्तों को ही इन्वाइट किया था। इस मौके पर उन्होंने बर्थडे कैप पहनकर अपनी पसंद का केक काटा। इस दौरान अमृता अपनी सहेलियों के साथ काफी खुश नजर आई। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि सभी सहेलियां एक-दूसरे को गले लगाए नजर आ रही है। आपको बता दें कि उनकी बर्थडे पार्टी अल सुबह तक चला। सभी ने मिलकर खूब एन्जॉय किया। 


नहीं चला एक्टिंग करियर
मॉडल, टीवी प्रेजेंटर और वीजे रही अमृता ने एक्टिंग में अपना करियर बनाने की सोची और 2002 में फिल्म कितने दूर कितने पास से डेब्यू किया। उन्होंने अपने करियर में महज 21 फिल्मों में काम किया। हालांकि, वे बॉलीवुड में पहचान बनाने में सफल नहीं रही और उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली। अमृता ने 2009 में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़े शकील लड़क से शादी की। कपल के दो बेटे हैं। अमृता ने आवारा पागल दीवाना, एक और एक ग्यारह, जमीन, गर्लफ्रेंड, रक्त, फाइट क्लब, है बेबी, स्पीड, हैलो, हीरोज, कुछ तो है तेरे मेरे दरमियां जैसी फिल्मों में काम है। 

 

ये भी पढ़ें
मॉडलिंग डेज में ऐसी दिखती थी Tejasswi Prakash, जानें इंजीनियर से हीरोइन बनने की कहानी, विवादों में भी रही

Preity Zinta Birthday: पति को नहीं आती हिंदी तो Salman ने सिखा दी गाली, अब पत्नी को ये कह कर बुलाते हैं जीन

Bigg Boss Finale: करोड़ों की प्राइज मनी ऐसे हुई कम, इस कंटेस्टेंट तो इनाम के तौर पर मिले महज इतने लाख ही

Bigg Boss 15 Finale: 120 दिन कंटेस्टेंट्स जिस घर में रहे वो अंदर से दिखता है ऐसा, इस थीम पर किया था डिजाइन

Faisal Khan Birthday: पिता ने ऑटो चलाकर पाला, बेटे ने एक्टिंग-डांस से चमका दी पूरे परिवार की किस्मत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई