क्या अनिल कपूर-माधुरी दीक्षित की इस फिल्म का बन रहा रीमेक, मेकर्स ने किया कन्फर्म पर फंसा 1 पेंच

मीडिया में एक रिपोर्ट तेजी से चल रही है कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की फिल्म तेजाब का रीमेक बनने जा रहा है। प्रोड्यूसर मुराद खेतानी रीमेक को लेकर कन्फर्म भी किया है।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2022 9:58 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड के इतिहास में ऐसी कई फिल्में बनी है, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। ये वो कल्ट फिल्में है जिन्हें कभी भी देखकर मनोरंजन किया जा सकता है। और इन्हीं में से एक फिल्म अनिल कपूर (Anil Kapoor) और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की तेजाब (Tezaab)। 80 के दशक में आई इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर हंगामा करके रख दिया था। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी। इतना ही कहा जाता है कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 50 हफ्तों तक चली थी और मूवी ने गोल्डन जुबली मनाई थी। इसी फिल्म को लेकर ये खबर सामने आ रही है कि प्रोड्यूसर मुराद खेतानी (Murad Khetani) इसका रीमेक बनाने जा रहे है। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया है। 


जल्द से जल्द तैयार होगी फिल्म
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म प्रोड्यूसर मुराद खेतानी ने बताया कि वे जल्द से जल्द फिल्म तेजाब का रीमेक बनाने की तैयारी में जुटे है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म तेजाब के डायरेक्टर एन चंद्रा से फिल्म के राइ़ट्स तक खरीद लिए है। इस फिल्म के रीमेक का जल्द ही प्री-प्रोडक्शन काम शुरू किया जाएगा, जिसकी तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। खेतानी ने तेबाज फिल्म के राइट्स खरीदने को लेकर कहा कि बॉलीवुड के इतिहास की एक आइकॉनिक फिल्म है। हम इस फिल्म की कहानी प्रेजेंट सिच्युएशन के हिसाब से रीक्रिएट करेंगे और फिल्म बनाएंगे। एक ओर जहां प्रोड्यूसर खेतानी फिल्म तेजाब के रीमेक की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ समय पहले एन चंद्रा ने एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में फिल्म को लेकर कुछ और ही बात कही थी। अब दोनों में से किसकी बात सही है, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Latest Videos


क्लासिक फिल्म से छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिएः चंद्रा
कुछ महीने पहले तेजाब के डायरेक्टर एन चंद्रा ने एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा था- तेजाब एक क्लासिक फिल्म है और मेरा मानना है कि किसी भी क्लासिक फिल्म के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने रीमेक बनाने को लेकर कहा कि ये फिल्म 80 के दशक में बनाई गई थी। उस वक्त के हिसाब से इस फिल्म की कहानी को गढ़ा गया था। अब इसका रीमेक नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा था- ये एक आइकॉनिक फिल्म है, जिसका रीमेक बनाना सही नहीं होगा। आपको बता दें कि चंद्रा ने 1988 में ये फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी थी। इस फिल्म के बाद दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया और दोनों ने साथ में कई सुपरहिट फिल्में भी दी। इस फिल्म को उस साल के फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए 12 नॉमिनेशन मिले थे। वहीं अनिल कपूर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। 

 

ये भी पढ़ें
12 साल छोटे अर्जुन कपूर से इसी साल शादी करेंगी मलाइका अरोड़ा! लेकिन कपल को है एक बात का इंतजार

जब चप्पल पहन कान्स के रेड कारपेट पर पहुंची थी ऐश्वर्या राय, इस हालत में देख हर कोई था शॉक्ड, PHOTOS

PHOTOS: कातिलाना है शिवांगी जोशी की अदाएं, ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ करती है तगड़ी कमाई भी

कान्स में दीपिका पादुकोण ने काली चमकीली साड़ी में ढाया कहर, लेकिन एक वजह से उनके लुक का उड़ रहा मजाक

PHOTOS: बोल्ड-सेक्सी और बैकलेस ड्रेस में हिना खान ने दिखाया जलवा, लंदन की सड़कों पर यूं आई नजर

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया