
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'कच्चा बादाम' (Kacha Badam) गर्ल के नाम से मशहूर हो चुकीं सोशल मीडिया स्टार और मॉडल अंजलि अरोड़ा (Anjali Arora) को अक्सर उनके ड्रेस सेन्स की वजह से ट्रोल किया जाता है। खासकर जब से उनका एक कथित MMS इंटरनेट पर वायरल हुआ है, तब से वे अक्सर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहती हैं। अब अंजलि अरोड़ा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने एक बातचीत में स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, उन्हें जैसी ड्रेस पहननी है, वे वैसे ही ड्रेस पहनेंगी।
'मेरा शरीर, जो पसंद, वह करूंगी'
अंजलि ने कोईमोई से बातचीत में कहा, "देखिए, यह मेरी बॉडी है, मेरा ड्रेस पहनने का तरीका है। मुझे जैसे ड्रेसअप करना पसंद है, मैं वैसे करूंगी।" अंजलि ने आगे कहा, "लोगों का काम है ट्रोल करना। अगर आप साड़ी भी पहनोगे तब भी लोग आपको ट्रोल करेंगे। अगर आप क्रॉप टॉप पहनते हो तो आपका पेट दिखता है, साड़ी पहनो तो भी आपका पेट दिखता है। लोगों को बहाना चाहिए ट्रोल करने का। इसलिए ठीक है।"
प्यार के साफ़ नफरत के भी हकदार
अंजलि अरोड़ा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए आगे कहा, "ठीक है। अगर आप प्यार के हकदार हो तो आप नफरत के भी हो। अगर लोग आपको पसंद नहीं कर रहे तो कोई बात नहीं। आप जबरदस्ती नहीं कर सकते किसी के साथ।"
नया वीडियो भी साझा किया
अंजलि अरोड़ा ने इस बीच सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो साझा किया है, जिसमें वे अपने हालिया रिलीज म्यूजिक वीडियो 'सजना है मुझे, सजना के लिए' पर लिप्सिंक करती दिखाई दे रही हैं। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वे नेहा कक्कड़ के सॉन्ग 'तुमको बारिश पंसद है' पर लिप्सिंक करती दिखाई दी थीं और इस वीडियो की वजह से उन्हें जमकर ट्रोल भी किया गया था।
अगस्त में वायरल हुआ था MMS
अगस्त में एक कपल का MMS इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसे देखने के बाद लोगों ने कयास लगाया था कि इसमें नजर आ रही लड़की अंजलि अरोड़ा है। इसकी वजह से उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। बाद में खुद अंजलि ने इस वीडियो को फर्जी बताया था और इस तरह के मॉर्फ वीडियो बनाने वालों को फटकार लगाई थी। अंजलि को सोशल मीडिया पर रील बनाने के साथ-साथ कंगना रनोट के रियलिटी शो 'लॉकअप इंडिया' में कंटेस्टेंट के तौर पर पार्टिसिपेट करने के के बाद पहचान मिली है।
और पढ़ें...
Godfather: चिरंजीवी की फिल्म की धुआंधार कमाई, 3 दिन में ही बजट निकालकर प्रॉफिट में पहुंचीं
काजल अग्रवाल ने पहली बार दिखाया 6 महीने के बेटे का चेहरा, VIDEO में देखें नील की क्यूटनेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।