Ankita Lokhande के बिजनेसमैन पति Vicky Jain करेंगे एक्टिंग में डेब्यू, जानें किस शो में नजर आएंगे कपल

Published : Feb 22, 2022, 04:53 PM ISTUpdated : Feb 22, 2022, 04:58 PM IST
Ankita Lokhande के बिजनेसमैन पति Vicky Jain करेंगे एक्टिंग में डेब्यू, जानें किस शो में नजर आएंगे कपल

सार

शादी के बाद अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी हर तस्वीर और वीडियो में विक्की जैन (Vick Jain) नजर आते हैं। अदाकारा के जीवनसाथी बिजनेसमैन हैं। लेकिन अब वो नए अंदाज में नजर आनेवाले हैं। 

मुंबई. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) अपनी बेहतरीन एक्टिंग की बदौलत टीवी का सफर तय करते हुए बॉलीवुड तक जा पहुंची। उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके अभिनय को भी लोग सराहते हैं। शादी के बाद अंकिता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी हर तस्वीर और वीडियो में विक्की जैन (Vick Jain) नजर आते हैं। अदाकारा के जीवनसाथी बिजनेसमैन हैं। लेकिन वो अब एक्टिंग में डेब्यू करने जा रहे हैं।

अंकिता लोखंडे ने इस शो का प्रोमो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस शो में विक्की जैन अपनी पत्नी के साथ ही नजर आएंगे। इस शो का नाम है 'स्मार्ट जोड़ी'। प्रोमो को शेयर कते हुए अंकिता ने लिखा, 'पता नहीं था कि तुम भी एक्ट‍िंग कर सकते हो, लाइट, कैमरा और एक्शन की दुन‍िया में स्वागत है तुम्हारा बेबी ।मैं श्योर हूं कि एक-दूसरे के साथ वाले इस सफर को हम एन्जॉय करेंगे और खूबसूरत यादें समेटेंगे जो हमारे साथ हमेशा रहेगी।'

स्मार्ट जोड़ी में दिखेंगे कपल

'स्मार्ट जोड़ी' शो शनिवार रात 8 बजे स्टार प्लस पर दिखाया जाएगा। प्रोमो में आप अंकिता और विक्की जैन की केमिस्ट्री को देख सकते हैं। इसमें दोनों अपने-अपने पसंद की बात बता रहे हैं। आइसक्रीम, फेवरेट डेस्टिनेशन और रोमांटिक मूवीज तक दोनों इस  चीज को पसंद करते हैं। लेकिन यह जरूरी नहीं कि हर पसंद मिलता हो। अंकिता प्रोमो में बोलती दिख रही होती हैं कि जरूरी नहीं कि सबकुछ मिलता हो, कभी-कभी झूठ बोलना पड़ता है।

विक्की जैन छत्तीसगढ़ के फेमस बिजनेसमैन है

बता दें कि विक्की जैन छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक फेमस बिजनेसमैन है। वह बिलासपुर में 'महावीर कोल वाशरीज प्राइवेट लिमिटेड' के प्रबंध निदेशक हैं। विक्की रायपुर में 'त्रिवेणी डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल' के सचिव हैं।  'पवित्र रिश्ता' फेम अंकिता लोखंडे और विक्की जैन 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे। हाल ही में अदाकारा अपने ससुराल रायपुर गई थी। जहां से खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ साझा की थीं।

और पढ़ें:

ANUPAMA SPOILER ALERT: अनुपमा के जन्मदिन पर आनेवाला बड़ा ट्विस्ट, बदल जाएगी कई जिंदगी

बेटे को सेहरा बांधते तो बहू को लाड करते दिखी TINA AMBANI, फेरे-वरमाला की रस्मों की सामने आई PHOTOS

Rashmika Mandanna के साथ शादी पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, एक्टर ने सच से उठाया पर्दा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई