
मुंबई. खुशी कपूर (khushi kapoor) के बाद अब अंशुला कपूर (Ansuhla kapoor) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वो लव रंजन की कॉमेडी फिल्म से अपनी एक्टिंग करियर को शुरू करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोनी कपूर चाहते हैं कि उनकी तीसरी बेटी भी एक्टिंग में ही करियर बनाए। बता दें कि जाह्नवी के बाद खुशी कपूर भी एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंशुला कपूर लव रंजन की अनटाइटल मूवी में एक्टिंग करती दिखेंगी।इस मूवी में इनके साथ रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर होंगे। ईटाइम्स को कपूर परिवार के करीबी सूत्र ने बताया कि बोनी चाहते हैं कि उनकी बेटी अंशुला भी परिवार के नक्शे कदम पर चले। फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर भी एक्टिंग में किस्मत आजमा रहे हैं। वो एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। उन्हें लगता है कि अगर अंशुला भी बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में शामिल होती हैं तो कपूर फैमिली एक 5-स्टार फैमिली बन जाएगी।
खुशी कपूर इस मूवी में आएंगी नजर
मतलब अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, बोनी कपूर और अंशुला कपूर सब बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। बता दें कि खुशी कपूर की पहली मूवी 'द आर्चीज' की शूटिंग शुरू हो गई है। इस मूवी में खुशी के साथ सुहाना खान भी नजर आएंगी।
अंशुला पिछले 2 साल से फिटनेस पर कर रही थी काम
बता दें कि पिछले दो साल से अंशुला अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं। उन्होंने अपना वजन काफी कम कर लिया है। वो पहले से बेहद खूबसूरत हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने अपने फिटनेस जर्नी को लेकर लंबा चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा था। गौरतलब है कि अंशुला और अर्जुन कपूर बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना शौरी कपूर के बच्चे हैं। श्रीदेवी से शादी करने से पहले बोनी ने इन्हें तलाक दे दिया था। वहीं जाह्नवी और खुशी श्रीदेवी के बच्चे हैं। अदाकारा के जाने के बाद बोनी कपूर के चारों बच्चे एक दूसरे के बेहद करीब आ गए हैं।
और पढ़ें:
ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।