Ibrahim Ali Khan से मिलने गई पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से बोला था झूठ, चोरी पकड़े जाने पर हुआ था कुछ ऐसा

Published : Apr 20, 2022, 03:35 PM ISTUpdated : Apr 20, 2022, 06:03 PM IST
Ibrahim Ali Khan से मिलने गई पलक ने अपनी मां श्वेता तिवारी से बोला था झूठ, चोरी पकड़े जाने पर हुआ था कुछ ऐसा

सार

पलक तिवारी बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अपनी पहचान कायम कर ली हैं। कई स्टार किड्स के साथ उनकी दोस्ती हैं। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली के साथ डेट करने की खबर सु्र्खियों में थी। जिसके बारे में श्वेता तिवारी की बेटी ने पहली बार इस पर रिएक्ट की हैं।

मुंबई. पलक तिवारी (palak tiwari) बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। विशाल मिश्रा की हॉरर थ्रिलर फिल्म रोसी: द सैफरन चैप्टर से डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच वो कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ रही हैं। उनका नया गाना आदित्य सील के साथ आने वाला है। जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रही है। हाल ही में पलक ने एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया।

एक रेडियो जॉकी को दिए इंटरव्यू में पलक ने सैफ अली खान (Saif Ali khan) के बेटे इब्राहिम अली (ibrahim ali khan) के साथ रिश्ते का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इब्राहिम और मैं सिर्फ दोस्त हैं। उस रात हम बस आउटिंग पर निकले थे। वहां और भी लोग थे लेकिन हमे कुछ अलग तरीके से दिखाया  गया। ये लोगों का बनाया हुआ नरेटिव है। जो उन्हें पसंद आता है। 

मॉम की वजह से चेहरा छिपाया था

पैपराजी से फिर पलक ने मुंह क्यों छिपाया, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं अपना चेहरा सिर्फ अपनी मां श्वेता तिवारी की वजह से छिपा रही थीं।क्योंकि मैंने अपने लोकेशन के बारे में उनसे झूठ बोला था। उन्होंने कहा कि मेरी मॉम पैपराजी की पिक्चर्स से मेरी लोकेशन ट्रैक करती रहती हैं। उन्होंने आगे बताया कि उस रात एक घंटे पहले मॉम का कॉल आया था तो मैंने बोल दिया था कि घर के लिए निकल गई हूं। लेकिन उस वक्त मैं बांद्रा में थी। मैंने उनसे बोला था कि यहां बहुत ट्रैफिक  है। मैं रास्ते में हूं। वो ओके थी, तभी पिक्चर सामने आ गई। 

मॉम ने पकड़ ली थी मेरी चोरी

उन्होंने आगे बताया कि जैसे ही पैपराजी ने मुझे देखा और फोटो क्लिक की मुझे लगा मेरी मॉम देख लेंगी। इसलिए मैंने अपना चेहरा छिपाया।तभी मां ने भी उधर से फोटो भेज दिया और बोलीं की तुम झूठी हो।  

मॉम को दोस्त हॉट बोलते हैं

उन्होंने कहा कि इब्राहिम मेरा दोस्त है वो बहुत स्वीट है और कभी-कभी हम बात करते हैं। लेकिन मैं अभी सिंगल हूं। वो सिर्फ मेरा दोस्त है। इस इंटरव्यू में पलक ने यह भी बताया कि उनके मेल फ्रेंड्स को उनकी मां बहुत हॉट लगती हैं। 

और पढ़ें:

ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से पहले हुई थी एक और शादी, ये जानते हुए भी जूनियर बच्चन ने थामा हाथ

'राधे श्याम' के फ्लॉप होने के गम से बाहर निकले प्रभास, 'सालार' की शूटिंग में जुटे, सेट से फोटोज हुई लीक

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल