अनुपम खेर ने अनाउंस किया नया चैट, जानें कब-कहां और कैसे देखा जा सकेगा Manzilen Aur Bhi Hain

अनुपम खेर ने अपने नए चैट शो मंजिलें और भी हैं की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरा नया चैट शो जल्द ही शुरू होने वाला है। बता दें कि उनके इस चैट शो का प्रीमियर 28 अक्टूबर को उनके खुद के यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव रहने वाले अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपना नया चैट शो  मंजिलें और भी हैं (Manzilen Aur Bhi Hain) की घोषणा की है। इस टॉक शो का प्रीमियर उनके यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार 28 अक्टूबर को किया जाएगा। अनुपम ने बुधवार रात को ट्विटर पर फैन्स के साथ अपने नए टॉक शो से जुड़ी जानकारी शेयर की। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- दोस्तों, मेरा नया चैट शो मंजिलें और भी हैं जल्द ही आ रहा है। इसे मेरे यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मेरे इस इंस्पिरेशनल शो का पहला गेस्ट कौन होगा? सही अनुमान लगाने वाले को एक बड़ा इनाम मिलेगा, जय हो। खेर इससे पहले कलर्स चैनल पर द अनुपम खेर शो- कुछ भी हो सकता है होस्ट कर चुके हैं। जुलाई 2014 से नवंबर 2015 तक चलने वाले इस टॉक शो में हर हफ्ते एक नई हस्ती के साथ इंटरएक्ट करने का मौका मिलता था।


धमाकेदार रहा अनुपम खेर के लिए 2022 
अनुपम खेर के लिए ये साल 2022 काफी धमाकेदार रहा। मार्च में आई उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा खड़ा दिया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए जबरदस्त कमाई की। रिपोर्ट्स की मानें को फिल्म ने करीब 340 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस किया। फिल्म में अनुपम के साथ दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी लीड रोल में थे। डायरेरक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इस फिल्म को 15 करोड़ के बजट में तैयार किया था। सामने आ रही खबरों की मानें तो फिल्म को मिली शानदार सफलता के बाद अब इसका दूसरा पार्ट भी आने वाले है। विवेक ने सोशल मीडिया पर फैन्स के सवाल का जवाब देते हुए कहा था- इसके दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है। द कश्मीर फाइल्स 2 को 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

Latest Videos


अनुपम खेर का वर्कफ्रंट
अनुपम खेर ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में आई फिल्म सारांश से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक बुजुर्ग का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे की अस्थियां पाने के लिए जद्दोजहद करता है। इस फिल्म से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली। आपको बता दें कि अनुपम खेर ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया। उन्होंने विलेन, कॉमेडियन के साथ स्क्रीन पर कई तरह के रोल प्ले किए। इस साल उन्होंने साउथ की फिल्म कार्तिकेय 2 में काम किया। उनकी अपकमिंग फिल्म सूरज बड़जात्या की ऊंचाई है। इसमें वे अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, परीणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता और सारिका के साथ नजर आएंगे। ये फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
BOX OFFICE पर अक्षय कुमार के आगे ढेर अजय देवगन, राम सेतु ने थैंक गॉड को दी पटखनी, कमाए इतने करोड़

सबसे कम कमाई करने वाली अजय देवगन की 10 फिल्में, 6 ने तो BOX OFFICE पर 5 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छुआ

बहनोई की बर्थडे पार्टी में पिचके गाल और बीमार दिखे सलमान खान, SEXY पलक तिवारी ने लूटी महफिल, PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़