इन दिनों देश में सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध और जेएनयू हिंसा जैसे मुद्दे गरमाए हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर तमाम लोग इन मुद्दों का सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई विरोध कर रहा है। जेएनयू में हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण समेत तमाम स्टार्स उनसे मिलने के लिए गए और कइयों में हिंसा का विरोध किया।
मुंबई. इन दिनों देश में सीएए, एनआरसी, एनपीआर का विरोध और जेएनयू हिंसा जैसे मुद्दे गरमाए हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर तमाम लोग इन मुद्दों का सपोर्ट कर रहे हैं तो कोई विरोध कर रहा है। जेएनयू में हिंसा के बाद दीपिका पादुकोण समेत तमाम स्टार्स उनसे मिलने के लिए गए और कइयों में हिंसा का विरोध किया। ऐसे में अब छात्रों का सपोर्ट कर रहे लोगों पर अनुपम खेर ने गुस्सा निकाला है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके कहा कि छात्रों की आड़ में देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर कही ये बात
अनुपम खेर वीडियो में कह रहे हैं, 'कुछ खास किस्म के लोग सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हीं लोगों ने इन्टॉलरेंस, लिंचिंग जैसे कैम्पेन चलाकर सरकार के खिलाफ माहौल बनाया है। जब इन मुद्दों पर ये कुछ नहीं कर पाए तो ये गिने चुने लोग छात्रों की आड़ में उनका इस्तेमाल करके हमारे देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। ये वही लोग हैं जिन्हें देश की सेना से परेशानी है, राष्ट्रगान के लिए खड़े होना चाहिए या नहीं इस पर लैक्चर देते हैं। ये आतंकवादियों को फांसी से बचाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा आधी रात खटखटाते हैं। छात्र आंदोलनों में ये फ्री कश्मीर का पोस्टर लहराते हैं। यही चंद लोग देश को बदनाम कर रहे हैं हम और आप इन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। ये खुद को बचाने के लिए हमें कई नामों से बुलाते हैं। हां हम भक्त हैं, हम अपने देश के भक्त हैं। हम इनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे, मैं जानता हूं। वंदे मातरम, जय हिन्द।'
वीडियो के साथ लिखा कैप्शन
अनुपम खेर ने वीडियो शेयर करने के साथ ही एक कैप्शन भी लिखा है, 'जब देश के कुछ लोग देश की अखंडता को भंग करने कोशिश करें तो ये हमारा फ़र्ज़ बनता है कि हम ऐसा ना होने दें। पिछले कुछ दिनो से ऐसा ही माहोल बनाने की कोशिश की जा रही है ऐसे तत्वों द्वारा। ये वो लोग है जो सबसे ज़्यादा intolerant है। इसलिए हमें संयम, दृढ़ता और एक साथ होकर ऐसे लोगों को बताना है कि भारत हमारा देश है, हमारा अस्तित्व है और हमारी ताक़त है। हम इसे बिखरने नहीं देंगे। जय हिंद!!'