टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) अब भी टीआरपी रेटिंग में टॉप पर बना हुआ है। सीरियल के लीड किरदार अनुपमा को रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही हैं। रूपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रुपाली गांगुली को इस बात की बेहद खुशी है कि जनता उन्हें पसंद कर रही है।
मुंबई। टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) अब भी टीआरपी रेटिंग में टॉप पर बना हुआ है। सीरियल के लीड किरदार अनुपमा को रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) निभा रही हैं। रूपाली गांगुली की एक्टिंग को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रुपाली गांगुली को इस बात की बेहद खुशी है कि जनता उन्हें पसंद कर रही है। हालांकि, उन्हें इस बात का दुख भी है कि की टीवी एक्टर्स को किसी भी फिल्म एक्टर्स से हमेशा कम आंका जाता है। एक इंटरव्यू में रुपाली ने कहा कि टीवी एक्टर्स को आज भी उनका असली हक नहीं मिल पा रहा है और वो इस चीज को बदलना चाहती हैं।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने कहा- मुझे लगता है टीवी पर बेहतरीन कलाकार हैं, लेकिन छोटे पर्दे पर आसानी से दिखने की वजह से उनकी अहमियत कम हो गई है। लोगों को लगता है कि सिर्फ फिल्मों में काम करने वाले कलाकार ही बड़े होते हैं। जबकि लोगों ने सर्कस और फौजी में काम करने वाले शाहरुख खान, पवित्र रिश्ता के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जैसे टीवी कलाकारों को ही बाद में सिर आंखों पर बैठाया। रुपाली गांगुली ने कहा कि टीवी कलाकार अब भी अपने कैरेक्टर्स की वजह से जाने जाते हैं, जबकि फिल्मी कलाकार अपने नाम से जाने जाते हैं। आज के दौर में टीवी एक्टर्स को भी नेशलन लेवल पर पहचान दिलाने की जरूरत है।
Rupali Ganguly ने इनसे की शादी :
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने 9 साल पहले यानी 6 फरवरी, 2013 को अश्विन वर्मा से शादी की थी। उनका एक बेटा है, जिसका नाम रुद्रांश है। रुपाली गांगुली अश्विन को शादी के 12 साल पहले से जानती थीं। अश्विन उनके बेस्ट फ्रेंड हुआ करते थे। हालांकि शादी के महज 5 साल पहले ही रुपाली (Rupali Ganguly) को अश्विन से प्यार हो गया। रुपाली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अश्विन को किसी और के साथ शादी करते नहीं देखना चाहती थीं। रुपाली के मुताबिक, हमारा रिश्ता कुछ ऐसा था कि कभी प्रपोज करने की जरूरत नहीं पड़ी।
Rupali Ganguly ने 22 साल पहले शुरू किया करियर :
सीरियल में अनुपमा का रोल निभाने वाली रुपाली गांगुली ने 7 साल की उम्र से ही एक्टिंग शुरू कर दी थी। 1985 में रिलीज हुई फिल्म साहेब में उन्हें चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम किया था। फिल्म में अनिल कपूर, अमृता सिंह, राखी और उत्पल दत्त लीड रोल में थे, जिसका डायरेक्शन रूपाली के पिता अनिल गांगुली ने ही किया था। रुपाली (Rupali Ganguly) ने टीवी करियर की शुरुआत 2000 में सीरियल सुकन्या से की थी। हालांकि उन्हें पहचान 2003 में टीवी शो 'संजीवनी' से मिली। 'संजीवनी' में उन्होंने डॉ. सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाया। इसके बाद टीवी सीरियल 'साराभाई VS साराभाई' में मोनिशा का किरदार सबसे ज्यादा पसंद किया गया। उन्हें 'परवरिश : कुछ खट्टी कुछ मीठी' में भी देखा गया था।
20 महीने से टॉप पर है Anupamaa :
अनुपमा (Anupamaa) की जिंदगी में गौरव खन्ना उर्फ अनुज कपाड़िया की एंट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। शो में लगातार आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न भी लोगों को शो में बांधे रखने में कामयाब रहे हैं। बता दें कि अनुपमा 13 जुलाई, 2020 से शुरू हुआ है। इसे 20 महीने से ज्यादा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें :
इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan