- Home
- Entertianment
- Other Entertainment News
- आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत
आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत
मुंबई. शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) की बेटी श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) को फिल्म इंडस्ट्री में 12 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने 2010 में फिल्म तीन पत्ती (Teen Patti) से इंडस्ट्री में कदम रखा था। हालांकि, ये फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी और शुरुआती दौर में वे अपनी पहचान भी नहीं बना पाई थी। हालांकि, आज की बात करें तो उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और खुद के दम पर सफलता हासिल की। 2013 में आई फिल्म आशिकी 2 ने श्रद्धा को रातोंरात स्टार बना दिया। वैसे, आपको बता दें कि श्रद्धा पढ़ाई में काफी होशियार थी। वे पढ़ाई के दौरान नाटकों में भी हिस्सा लेती थी। जब वे 16 साल की थी तो उन्हें एक नाटक में काम करते देख सलमान खान ने उन्हें एक फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने ऑफर ये कहते हुए ठुकरा दिया था कि ने पढ़ाई करना चाहती है। नीचे पढ़ें श्रद्धा कपूर से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें...
| Published : Feb 27 2022, 09:50 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
34 साल की श्रद्धा कपूर ने अपनी स्कूली पढ़ाई जमुनाबाई नरस स्कूल और अमेरिकन स्कूल आफ बॉम्बे से की। इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए यूएसए में बोस्टन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया लेकिन फिल्मों की वजह से उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।
श्रद्धा कपूर बोस्टन यूनिवर्सिटी में 1 साल पढ़ाई करके इंडिया में छुट्टी बिताने के लिए आई थी, उन्हीं दिनों तीन पत्ती फिल्म के प्रड्यूसर अंबिका हिंदुजा ने उनकी फोटो फेसबुक प्रोफाइल देखी। उन्हें लगा कि श्रद्धा इस फिल्म में होनी चाहिए। फिर उन्होंने श्रद्धा को बुलाया और ऑडिशन लिया। हालांकि, फिल्म फ्लॉप हो गई थी।
पहली ही फिल्म फ्लॉप होने पर श्रद्धा कपूर को काफी दुख हुआ था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इसके बाद वे काफी निराश हो गई थी और घर आकर रोने लगी थी। इसके बाद उनकी मां ने उन्हें संभाला और समझाया। पेरेंट्स द्वारा मिले हौसले से फिर काम में जुट गई।
श्रद्धा जब 16 साल की थी, तब स्कूल के एक नाटक में उनकी प्रस्तुति देखने के बाद सलमान खान ने उनको एक फिल्म ऑफर की थी। श्रद्धा तब एक मनोवैज्ञानिक बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया। बता दें कि वे हीरोइन के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी है।
एक्टिंग के साथ-साथ वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही है। फरहान अख्तर के साथ उनके अफेयर की खूब अफवाहें उड़ी थी। लेकिन इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा था कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है।
कुछ महीनों पहले यब खबर भी जोरों पर उड़ी थी श्रद्धा कपूर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड और फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ से शादी करने जा रही है। बेटी की शादी के बारे में शक्ति कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था- उन्हें नहीं मालूम कि इंटरनेट पर कैसी रिपोर्ट्स चल रही हैं। हां, यह जरूर है कि वो अपनी बेटी के साथ खड़े रहेंगे।
शक्ति कपूर ने कहा था- वो श्रद्धा के हर फैसले में साथ रहेंगी, जो वो लेती हैं। इसमें उनकी शादी भी शामिल है। रोहन श्रेष्ठ ही क्यों? अगर वो आकर उनसे कहती हैं कि उन्होंने किसी को चुन लिया है और उसके साथ सेटल होना चाहती हैं तो उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है।
श्रद्धा कपूर ने अपने करियर में लव का द एंड, आशिकी 2, एक विलेन, हैदर, उंगली, एबीसीडी 2, बागी, ओके जानू, हाफ गर्सफ्रेंड. हसीना पारकर, स्त्री, छिछोरे जैसी फिल्मों में काम किया है। फिलहाल वे लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही है।
ये भी पढ़ें
पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार
बिना मेकअप और चप्पलों में ही बहन के घर पहुंची Kareena Kapoor, भागता-दौड़ता दिखा Taimur Ali Khan