अनुष्का शर्मा काम और बेटी को संभालने में हुई बेहाल, मां की जिम्मेदारी को लेकर कही ये बड़ी बात

लंबे वक्त बात अनुष्का शर्मा पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी अपने भाई को सौंप दी है। वो अब सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करेंगी। उनका कहना है कि एक वर्किंग मां को घर और काम दोनों को संभालना बहुत मुश्किलों से भरा होता है।

Nitu Kumari | Published : May 17, 2022 7:39 AM IST / Updated: May 17 2022, 02:46 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड की अदाकारा अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) लंबे वक्त से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं। प्रेग्नेंसी फिर बेटी की परवरिश को लेकर वो काम से ब्रेक ली हुई थीं। लेकिन फिर से वो पर्दे पर वापसी करने वाली है। वो अपनी अपकमिंग मूवी 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'Xpress) की शूटिंग कर रही हैं। लेकिन काम और घर के बीच बैलेंस बनाने में उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

उनका कहना है कि काम और घर में बैलेंस बनाना काफी मुश्किल है। पिंकविला से बातचीत में उन्होंने कहा कि वामिका के जन्म के बाद काम और घर को मैनेज करना मुश्किल है। काम और लाइफ को बैलेंस बनाना वर्किंग वूमने के लिए काफी मुश्किल है। मुझे नहीं लगता कि लोग कामकाजी मां की लाइफ और इमोशन्स को समझते हैं। दुनिया पुरुष प्रधान है। उन्होंने आगे कहा कि मैं एक महिला हूं और जब तक मैं खुद नहीं मां बनी थी तब तक इसे नहीं समझ पाई थी। लेकिन अब मेरे मन में  महिलाओं के लिए बहुत सम्मान और प्यार है।

कामकाजी महिलाओं के इमोशन्स को समझे लोग

उन्होंने आगे कहा कि मैंने हमेशा महिलाओं की बात की। लेकिन प्यार और कम्पैशन महसूस करना इसे और अधिक शक्तिशाली बनाता है। अनुष्का ने कहा कि मैं चाहती हूं कि लोग कामकाजी मां की इमोशन्स को समझें।उन्होंने आगे कहा कि अगर महिलाओं को काम की जगहों पर सपोर्ट मिले तो वह और भी अच्छा कर सकती हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां कुछ ऐसे पुरुष हैं जो महिलाओं के प्रति दयालु और सहानुभूति रखते हैं। लेकिन ऐसे में उनका वर्क कल्चर मुश्किल हो सकता है। हमें सामूहिक रूप से इस बारे में ध्यान देना चाहिए कि इस दुनिया में एक बच्चे का पालन-पोषण कैसे जरूरी है।

इस मूवी में नजर आएंगी अनुष्का शर्मा

बता दें कि अनुष्का ने मार्च 2022 में यह ऐलान किया था कि वो फिल्म प्रड्यूस नहीं करेंगी। उनके प्रोडक्शन हाउस की जिम्मेदारी उनके भाई  कर्णेश  संभालेंगे। अब वो सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करेंगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म'जीरो'में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ दिखीं थीं। अब वो भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) की बायोपिक 'चकदा एक्सप्रेस' (Chakda 'Xpress) से फिल्म जगत में वापसी कर रही हैं।

और पढ़ें:

हाई बूट-चमकीली ड्रेस में दीपिका पादुकोण ने कान्स जूरी के साथ किया डिनर, एक्साइटेड दिखी डिंपल गर्ल

भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाना पड़ा भारी, अब हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे माफ़ कर दो

Share this article
click me!