अर्जुन कपूर के बर्थडे पर भावुक हुई बहन अंशुला, लिखा- तुमने मुझे पिता की तरह पाला और प्यार दिया

Published : Jun 26, 2020, 01:57 PM IST
अर्जुन कपूर के बर्थडे पर भावुक हुई बहन अंशुला, लिखा- तुमने मुझे पिता की तरह पाला और प्यार दिया

सार

अर्जुन कपूर 35 साल के हो गए हैं। 26 जून, 1985 को जन्मे अर्जुन कपूर ने 8 साल पहले 2012 में फिल्म 'इशकजादे' से करियर शुरू किया था। अर्जुन के बर्थडे पर बहन अंशुला ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की।

मुंबई। अर्जुन कपूर 35 साल के हो गए हैं। 26 जून, 1985 को जन्मे अर्जुन कपूर ने 8 साल पहले 2012 में फिल्म 'इशकजादे' से करियर शुरू किया था। अर्जुन के बर्थडे पर बहन अंशुला ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की। इसमें अंशुला ने भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए बताया कि अर्जुन उनकी जिंदगी में क्या मायने रखते हैं। अंशुला ने लिखा, मेरे सांस लेने की वजह तुम हो, मेरे सबसे फेवरेट शख्स और मेरी जिंदगी में तुम सबसे ज्यादा अहमियत रखने वाले शख्स हो। वो शख्स जिसने मुझे एहसास करवाया कि मैं दुनिया की सबसे ज्यादा खुशहाल बहन हूं। भाई, तुम मेरी मजबूती की वजह हो। तुम मेरे गार्जियन, मेरे प्रोटेक्टर, मेरे पैरेंट, मेरे दोस्त, मेरे भाई, मेरा विश्वास और मेरी लाइफलाइन हो।

 

अंशुला ने आगे लिखा, 'उस वक्त आप खुद भी एक बच्चे ही थे। इसके बाद भी आपने कभी मुझे मम्मी-पापा की कमी महसूस नहीं होने दी। आपने मां बनकर मुझे पाला है। जब मेरे पास कहने के लिए कोई अपना नहीं था उस समय आपने मुझे लड़ना सिखाया। आपने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है। गिरने से पहले मुझे संभाला। मुझे लगता है कि मां के जाने के बाद भी अगर मैं जिंदा हूं तो उसकी वजह केवल आप हो। आपने मुझे कभी अकेला नहीं छोड़ा। 

अंशुला ने लिखा, तुमने मेरी एक पिता की तरह देखभाल की, यहां तक जब तुम भी बच्चे थे, तब भी तुम मेरे लिए वही शख्स थे। जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब तुमने मुझे मजबूती दी। तुमने मुझे गिरने से पहले ही संभाला, तुमने मुझे सिखाया कि कैसे लड़ें, दोबारा कैसे उठें, कैसे अपना सिर ऊंचा रखें और हंसे। तुमने हमारे रास्ते आने वाली आंधी के दौरान मेरा हाथ पकड़े रखा। मुझे मेरे प्रति तुम्हारे प्रेम में अटूट विश्वास है।

 

वहीं सोनम कपूर ने भी पुरानी यादें ताजा करते हुए अर्जुन कपूर को बर्थडे विश किया। सोनम ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई...। तुमने अपनी जिंजगी में काफी कुछ देखा लेकिन बावजूद इसके तुमने हमेशा अपने परिवार को खुशियां और मुस्कुराहट ही दी है। हमेशा मेरा साथ देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया भाई। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?