अर्जुन कपूर भी हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए खुद को किया होम क्वारेंटीन

अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। अर्जुन ने कहा, ये मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सबको बता दूं कि मैं कोरोना संक्रमित हूं। मैं फिलहाल ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 6, 2020 9:24 AM IST / Updated: Sep 06 2020, 03:18 PM IST

मुंबई। अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी। अर्जुन ने कहा, ये मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सबको बता दूं कि मैं कोरोना संक्रमित हूं। मैं फिलहाल ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं। मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टरों की सलाह का पालन कर रहा हूं। 

 

अर्जुन कपूर ने आगे लिखा, आने वाले समय में मैं अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट देता रहूंगा। ऐसा समय पहले कभी नहीं आया था, असामान्य वक्त है। मुझे यकीन है कि पूरी मानवता इस वायरस से लड़कर जंग जीतेगी। अर्जुन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार सुबह ही आई है।

बता दें कि अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह व अन्‍य निखिल आडवाणी के बैनर की फिल्‍म की शूटिंग फिल्‍मसिटी में कर रहे थे। वहां भारत पाकिस्‍तान के सीमावर्ती इलाके का सेट बना हुआ है। ये विभाजन के बैकड्रॉप की लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड फिल्‍म है।
Arjun Kapoor invests in home food delivery company Foodcloud.in

कुछ ट्रेड पंडितों ने यह भी चेताया है कि इंडस्‍ट्री काम पर कमबैक कर रही है। कुछ मामले कोरोना के हुए हैं लेकिन इससे एक्‍टर या मेकर्स बिरादरी हार मानने वाली नहीं है। सब दोबारा वापसी करेंगे और कोरोना का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। 

बता दें कि इससे पहले इससे पहले बच्चन फैमिली भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। जया को छोड़कर सभी इस वायरस से जूझ चुके हैं। इनके अलावा अनुपम खेर की मां, भाई भाभी और भतीजी को भी कोराना हो चुका है। इंडस्ट्री में अब तक कनिका कपूर, किरण कुमार, करीम मोरानी और उनकी दोनों बेटियां, मोहिना सिंह, पार्थ समथान समेत कई लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि सभी लोग इस बीमारी को हराने में कामयाब रहे हैं।

Corona पर नई Research से सावधान, Dangerous हो सकता है AC बस में Corona का एक मरीज

"

Share this article
click me!