
मुंबई। फिल्म 'आशिकी 2' के गीत गाने वाले मशहूर सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने साथ दिल्ली के एक होटल में किए गए बुरे बर्ताव को लेकर शिकायत की है। वीडियो में अंकित तिवारी के साथ कुछ दूसरे मेहमान भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, अंकित तिवारी ने ये भी बताया कि उनकी बेटी भूख से बिलखती हुई ही सो गई। बता दें कि वीडियो में कुछ और लोग दिख रहे हैं, जिन्होंने होटल में सही तरीके से खाना सर्व न किए जाने की शिकायत की है।
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल रॉयल प्लाजा में मैं अपनी फैमिली के साथ बंधक बना लिया गया हूं। बेहद घटिया एक्सपीरियंस है। इस फाइव स्टार होटल में ना तो पानी है। खाना ऑर्डर किए हुए 4 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। बाहर का खाना लाने की परमिशन नहीं है, इसलिए दूसरा कोई विकल्प ही नहीं बचता। कुछ बोलो तो होटल स्टाफ बाउसंर की धमकी दे रहा है।
रात डेढ़ बजे हम लोग बिना खाए बैठे हैं :
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने वीडियो में कहा- बहुत बेकार होटल है। मेरी वाइफ और बच्ची भूखी सो रही है। ड्यूटी मैनेजर की सीट पर कोई है ही नहीं। रात के डेढ़ बज चुके हैं और हम लोग बिना खाना खाए जग रहे हैं। वहीं एक और शख्स ने कहा- रात के डेढ़ बजे होटल के कमरे में कारपेंटरी का काम चल रहा है। वहीं अंकित तिवारी ने एक और ट्वीट में लिखा- द रॉयल प्लाजा होटल के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। अंकित तिवारी ने इसे पीएमओ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं को भी ट्वीट किया है।
कौन हैं अंकित तिवारी :
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) का जन्म 6 मार्च, 1986 को कानपुर में हुआ था। उन्होंने 2010 में हबीब फैसल की फिल्म 'दो दूनी चार' से म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अंकित तिवारी को पहचान ‘आशिकी 2’ फिल्म के गाने ‘तेरी गलियां’ और ‘सुन रहा है ना तू’ जैसे गानों से मिली। 2018 में अंकित तिवारी ने कानपुर में पल्लवी शुक्ला से शादी की। फरवरी, 2022 में अंकित तिवारी पत्नी पल्लवी तिवारी के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा में नजर आए।
ये भी देखें :
सालभर में ही टूट गई थी इस सिंगर की शादी, तलाक लेकर फिर एक बच्ची की मां से की थी सीक्रेट मैरिज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।