होटल में अंकित तिवारी की पत्नी-बेटी को सोना पड़ा भूखा, आधी रात सिंगर ने वीडियो बनाते हुए बयां किया दर्द

आशिकी 2 जैसी म्यूजिकल हिट फिल्म के लिए गाने गा चुके सिंगर अंकित तिवारी ने दिल्ली के एक होटल के बुरे बर्ताव को लेकर शिकायत की है। अंकित ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि इस होटल ने हमें लगभग बंधक बना रखा है। 

मुंबई। फिल्म 'आशिकी 2' के गीत गाने वाले मशहूर सिंगर अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपने साथ दिल्ली के एक होटल में किए गए बुरे बर्ताव को लेकर शिकायत की है। वीडियो में अंकित तिवारी के साथ कुछ दूसरे मेहमान भी नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, अंकित तिवारी ने ये भी बताया कि उनकी बेटी भूख से बिलखती हुई ही सो गई। बता दें कि वीडियो में कुछ और लोग दिख रहे हैं, जिन्होंने होटल में सही तरीके से खाना सर्व न किए जाने की शिकायत की है। 

अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक होटल रॉयल प्लाजा में मैं अपनी फैमिली के साथ बंधक बना लिया गया हूं। बेहद घटिया एक्सपीरियंस है। इस फाइव स्टार होटल में ना तो पानी है। खाना ऑर्डर किए हुए 4 घंटे से ज्यादा का वक्त हो चुका है। बाहर का खाना लाने की परमिशन नहीं है, इसलिए दूसरा कोई विकल्प ही नहीं बचता। कुछ बोलो तो होटल स्टाफ बाउसंर की धमकी दे रहा है।

Latest Videos

रात डेढ़ बजे हम लोग बिना खाए बैठे हैं : 
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) ने वीडियो में कहा- बहुत बेकार होटल है। मेरी वाइफ और बच्ची भूखी सो रही है। ड्यूटी मैनेजर की सीट पर कोई है ही नहीं। रात के डेढ़ बज चुके हैं और हम लोग बिना खाना खाए जग रहे हैं। वहीं एक और शख्स ने कहा- रात के डेढ़ बजे होटल के कमरे में कारपेंटरी का काम चल रहा है। वहीं अंकित तिवारी ने एक और ट्वीट में लिखा- द रॉयल प्लाजा होटल के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए। अंकित तिवारी ने इसे पीएमओ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और अन्य नेताओं को भी ट्वीट किया है। 

कौन हैं अंकित तिवारी : 
अंकित तिवारी (Ankit Tiwari) का जन्म 6 मार्च, 1986 को कानपुर में हुआ था। उन्होंने 2010 में हबीब फैसल की फिल्म 'दो दूनी चार' से म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। अंकित तिवारी को पहचान ‘आशिकी 2’ फिल्म के गाने ‘तेरी गलियां’ और ‘सुन रहा है ना तू’ जैसे गानों से मिली। 2018 में अंकित तिवारी ने कानपुर में पल्लवी शुक्ला से शादी की। फरवरी, 2022 में अंकित तिवारी पत्नी पल्लवी तिवारी के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी का हिस्सा में नजर आए। 

ये भी देखें : 
सालभर में ही टूट गई थी इस सिंगर की शादी, तलाक लेकर फिर एक बच्ची की मां से की थी सीक्रेट मैरिज

21 साल के करियर में राजामौली ने नहीं दी एक भी फ्लॉप फिल्म, बनाईं मगधीरा से बाहुबली तक ये 12 ब्लॉकबस्टर फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market