Wedding Date Fixed: इस दिन शादी करेंगे अथिया शेट्टी-केएल राहुल, यहां होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

Published : Dec 13, 2022, 07:39 AM ISTUpdated : Dec 13, 2022, 07:51 AM IST
Wedding Date Fixed: इस दिन शादी करेंगे अथिया शेट्टी-केएल राहुल, यहां होगा ग्रैंड सेलिब्रेशन

सार

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी की शादी की डेट फिक्स हो गई है। कहा जा रहा है कि अथिया नए साल में अपने क्रिकेटर ब्वॉयफ्रेंड केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएगी।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. काफी समय से सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (Kl Rahul) की शादी को लेकर चर्चा चल रही है। आए दिन दोनों की शादी की डेट्स को लेकर भी खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ और रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की शादी की डेट फिक्स हो गई है। सामने आ रही खबरों की मानें तो कपल नए साल में 21-23 जनवरी के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। कहा जा रहा है वेडिंग फंक्शन्स तीन दिन चलेंगे। हालांकि, अभी दोनों के ही परिवारवालों में से किसी ने भी फाइनल वेडिंग डेट्स पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। 


सुनील शेट्टी के घर होगी ग्रैंड वेडिंग
सुनील शेट्ट की बेटी अथिया शेट्टी और केएल राहुल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, यह बात किसी से छुपी नहीं है। वहीं, कुछ महीनों से उनकी शादी को लेकर भी बातें चल रही है। सुनील ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि जब भी बच्चों के पास टाइम होगा उनकी शादी होगी। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था कि क्योंकि केएल राहुल क्रिकेट टूर पर चल रहे थे। लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई है, उससे लग रहा हैं कि जनवरी में शादी पक्की हो गई है। कहा जा रहा है कि सभी वेडिंग फंक्शन सुनील के खंडाला वाले बंगले पर होंगे। शेट्टी फैमिली के घर यह पहली शादी है, इसलिए कहा जा रहा है कि ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेशन होगा।


फ्रेंडस को भेजेंगे वेडिंग इनविटेशन
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो केएल राहुल की फैमिली से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया गया है कि कपल दिसंबर के अंत तक अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को वेडिंग इनविटेशन भेजेगा। कहा जा रहा है अथिया-राहुल साउथ इंडियन रीति-रिवाज से शादी के बंधन में बंधेंगे, इसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत और वेडिंग भी शामिल होगी। कहा जा रहा है कि वेडिंग फंक्शन के लिए एक फाइव स्टार रिसॉर्ट भी बुक किया गया है। 

 

ये भी पढ़ें
लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE 

शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये 8 एक्ट्रेस, किसी ने पूरी की फिल्म तो किसी ने काम करने से किया मना

अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल