JNU विवाद में फंसी दीपिका पादुकोण को बाबा रामदेव ने दे डाली सलाह, एक्ट्रेस के लिए कही ये बात

दीपिका के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म छपाक का भी खूब विरोध हो रहा है। कई लोगों ने तो फिल्म की एडवांस बुकिंग तक कैंसिल करवा दी थी। इस बीच इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की सही समझ हासिल करने के लिए दीपिका को उन जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिए।

मुंबई. दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने का विवाद अभी भी थमा नहीं है। बता दें कि जेएनयू में हुए विवाद के बाद दीपिका छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचीं थीं। इस दौरान दीपिका ने वहां घायल छात्रों से मुलाकात भी की थी। दीपिका का इस तरह जेएनयू प्रदर्शन में जाना कई लोगों को रास नहीं आया। दीपिका के इस कदम की खूब आलोचना हुई और अभी तक हो रही है। इस पर कई नेताओं के बयान के बाद अब योग गुरु बाबा रामदेव ने दीपिक को सलाह दी है।


बाबा रामदेव ने दी सलाह
दीपिका के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म छपाक का भी खूब विरोध हो रहा है। कई लोगों ने तो फिल्म की एडवांस बुकिंग तक कैंसिल करवा दी थी। इस बीच इंदौर में पत्रकारों से बात करते हुए रामदेव ने कहा कि सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों की सही समझ हासिल करने के लिए दीपिका को उन जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिए।

Latest Videos


दीपिका को समझना पड़ेगा
रामदेव ने कहा, 'दीपिका एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं। लेकिन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों का ज्ञान हासिल करने के लिए उन्हें देश के बारे में और समझना पड़ेगा। यह समझ हासिल करने के बाद ही दीपिका को इस तरह के बड़े निर्णय लेना चाहिए।'


दीपिका के लिए छपाक की डायरेक्टर ने कहा
छपाक की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने दीपिका के जेएनयू जाने के फैसले को निजी बताया था। उन्होंने दर्शकों अनुरोध किया कि वे नजरिया बदलें और तेजाब हमले की शिकार लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी फिल्म देखें। मेघना ने कहा, 'हमें निजी और पेशेवर जीवन को अलग करने में सक्षम होना चाहिए। कोई अपनी निजी जिंदगी में क्या करता है उसे अलग  रखना चाहिए।'


छपाक को मिली कम स्क्रीन
अजय देवगन की फिल्म तान्हाजी के मुकाबले छपाक को कम स्क्रीन मिली है। छपाक को देशभर में 1700 और विदेश में 460 स्क्रीन्स मिले हैं। कुल मिलाकर फिल्म को 2160 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। वहीं, तान्हाजी भारत में कुल 3880 स्क्रीन्स मिले हैं। इनमें 2डी और 3डी दोनों फॉर्मेट शामिल हैं। वहीं विदेश में फिल्म को 660 स्क्रीन्स मिले हैं, यानी कुल मिलाकर तान्हाजी को 4540 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।

अजय देवगन किया रिएक्ट
अजय देवगन ने दीपिका के जेएनयू जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में कहा, 'कौन क्या कर रहा है और कौन किसके समर्थन और विरोध में है, ये उनका निजी फैसला है। अगर दीपिका जेएनयू गईं तो ये उनका निजी फैसला है, मेरा इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।' अजय ने कहा, 'मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि हमें आपस में लड़ने की या एक दूसरे का विरोध करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। किसी भी समस्या का हल बात करके निकाला जा सकता है। ऐसे में जो भी समस्या है, उस पर खुलकर बात करें।'

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम