म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी का बुधवार को निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पवनहंस शमशान घाट पर किया जाएगा। उनके अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बप्पी दा का पार्थिव शरीर फूलों से सजे ट्रक में रखकर शमशान घाट ले जाया जाएगा।
मुंबई. म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का बुधवार को निधन हो गया था। वे लंबे से बीमार थे। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को पवनहंस शमशान घाट पर किया जाएगा। उनके अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बप्पी दा का पार्थिव शरीर फूलों से सजे ट्रक में रखकर शमशान घाट ले जाया जाएगा। उनके घर रिश्तेदार और सेलेब्स का आना शुरू हो चुका है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स भी मौजूद है। आपको बता दें कि चूंकि उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri) लॉस एंजेलिस में रहता है और इतनी जल्दी मुंबई नहीं पहुंच सकता था, इसलिए परिवारवालों से स्टेटमेंट जारी कर बताया था बप्पी दा का अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने बेटा बप्पा लाहिड़ी आधी रात को अपने परिवार का साथ मुंबई पहुंचा।
महीनेभर से थे बीमार
बता दें कि बप्पी दा एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल के डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया था कि आधी रात को ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनका निधन हो गया। बता दें कि जैसे ही बप्पी दा के निधन की खबर सामने आते ही एक के बाद एक सेलेब्स उनके अंतिम दर्शन करने और श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। कई तो ऐसे भी थे जो अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे। बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के अंतिम दर्शन के लिए उनके घर मौसमी चटर्जी, शिवांगी कपूर, गीतकार समीर, चंकी पांडे, ईला अरुण, साधना सरगम, अनुराधा पौडवाल, रमेश तौरानी, पूनम ढिल्लों, काजोल, कॉमेडियन सुनील पॉल, सिंगर तलत अजीज, अभिजीत, सोफी चौधरी, शान, ललित पंडित, राकेश रोशन, सलमा आगा की बेटी ताशा समेत कई सेलेब्स पहुंचे।
- बप्पी दा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अमेरिकन रॉक स्टार एल्विस प्रेस्ली के फैन थे। एल्विस अपनी परफॉर्मेंस के दौरान सोने की चैन पहनते थे। स्ट्रगल के दिनों में बप्पी ने एल्विस को देखकर प्रण किया था कि अगर उन्हें कामयाबी मिली तो वो भी कुछ अलग करेंगे। इसके बाद बप्पी ने एल्विस की तरह ही चेन पहनना शुरू कर दिया और देखते ही देखते उनका ये शौक उनकी पहचान बन गई।
जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात