मां बनीं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष लिम्बाचिया ने फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

कॉमेडियन भारती सिंह मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने रविवार को बेटे को जन्म दिया। इस बात की जानकारी खुद भारती के पति हर्ष लिम्बाचिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि भारती ने बेबी बॉय को जन्म दिया है। 

मुंबई। कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) मां बन गई हैं। एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। ये खुशखबरी खुद भारती सिंह के पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limmbachiyaa) ने अपने फैंस के साथ शेयर की है। बता दें कि भारती ने रविवार शाम 4 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में सीजेरियन से बेटे को जन्म दिया। बेटे का वजन साढे़ 3 किलो के करीब है। डिलिवरी सेलेब्रिटी डाक्टर  रुस्तम पी सूनावाला और उनकी टीम ने कराई। जच्चा-बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हैं। फिलहाल बच्चे को 24 घंटे के आब्जर्वेशन में रखा गया है। डिलीवरी के समय भारती की बहन पिंकी, हर्ष और उनके पापा दिनेश लिम्बाचिया और मां रीता मौजूद थीं।

हर्ष लिम्बाचिया ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- भारती ने बेटे को जन्म दिया है। हर्ष लिंबाचिया की पोस्ट पर उन्हें कई बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स बधाइयां दे रहे हैं। हर्ष लिंबाचिया की पोस्ट पर बंदगी कालरा, अदिति भाटिया, उमर रियाज, अनीता हसनंदानी, राहुल वैद्य, जय भानुशाली, जैस्मिन भसीन और प्रियांक शर्मा समेत कई टीवी सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है। 

Latest Videos

भारती सिंह (Bharti Singh) ने समय-समय पर अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी कई बातें फैंस के साथ शेयर कीं। इसके साथ ही भारती ने बच्चे के लिए पहले से ही एक स्पेशल कमरा बनवा लिया है। बता दें कि डॉक्टरों ने भारती सिंह की ड्यू डेट अप्रैल के फर्स्ट वीक में बताई थी और उनकी डिलिवरी उसी समय हुई है। भारती ने डिलिवरी से कुछ दिनों पहले ही अपने काम से ब्रेक लिया था। 

2017 में भारती ने की हर्ष से शादी : 
डिलिवरी से पहले भारती सिंह (Bharti Singh) ने एक लाइव चैट सेशन के दौरान कहा था- डिलीवरी डेट जैसे-जैसे पास आ रही है, मुझे डर लगने लगा है। हालांकि, बाद में भारती ने चुटकी लेते हुए कहा मेरा बच्चा भी मेरी ही तरह मजाकिया होगा। बता दें कि भारती और हर्ष लिम्बाचिया की शादी 3 दिसंबर, 2017 को हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात लॉफ्टर शो 'कॉमेडी सर्कस' में हुई थी। इस शो में भारती सिंह जहां कंटेस्टेंट थीं वहीं हर्ष लिम्बाचिया इसके स्क्रिप्ट राइटर थे। 

Bharti Singh ने बताया ससुर के साथ कैसी है उनकी बॉन्डिंग, बोलीं- अब तो ससुर जी भी साथ में चीयर्स करते हैं

इन सीरयल्स में काम कर चुकीं भारती सिंह : 
वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती सिंह (Bharti Singh) ने डिलिवरी से पहले कपिल शर्मा के शो से भी ब्रेक ले लिया था। हालांकि, पिछले कुछ दिनों से वो पति हर्ष लिंबाचिया के साथ रियलिटी शो ‘हुनरबाज: देश की शान’ में नजर आ रही थीं। भारती सिंह ने पंजाबी फिल्म यमले जट यमले, जट एंड जूलिएट-2 और एक नूर  में काम किया है। भारती सिंह टीवी शो कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार, कॉमेडी सर्कस के तानसेन और द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भी काम किया है। 

ये भी पढ़ें : 
इस हीरोइन के प्यार में पड़ प्रभुदेवा ने उजाड़ ली थी अपनी बसी बसाई गृहस्थी, एक्ट्रेस से भी मिला धोखा
जया प्रदा ने 3 बच्चों के पिता के प्यार में पड़ सफल करियर को किया बर्बाद, शादीशुदा होने के बाद भी हैं अकेल

खूबसूरती में किसी हीरोइन से कम नहीं कपिल शर्मा की बीवी, गिन्नी की इस अदा पर मर मिटा था कॉमेडियन

हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस

कभी तंगहाली में गुजरे थे बालिका वधू की हीरोइन के दिन, लग चुका है गोद लिए बच्चों को छोड़ने का आरोप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

रोजगार लाया Mahakumbh 2025, बस्ती में युद्ध स्तर पर चल रहा काम, आसान नहीं है सप्लाई
महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक था हाथी-घोड़े और ऊंट पर साधुओं का अंदाज
सालासर बालाजी के दरबार में केजरीवाल, बाहर निकलते ही दिखा मोदी का स्वैग #Shorts
'गर्व से ऊंचा हो जाता है सिर' PM Modi और Diljit Dosanjh की हुई मुलाकात, सुनें क्या हुई बातचीत
Mahakumbh 2025: पहली बार महाकुंभ में बनाई जा रही 'डोम सिटी', जानें क्या है इसकी खासियत