भारती सिंह ने बताया क्या रखा है बेटे का नाम, गोद में लेकर घर पहुंचे हर्ष तो कुछ इस तरह हुआ स्वागत

भारती सिंह 3 अप्रैल को बेटे की मां बनी हैं। भारती और उनका बेटी पूरी तरह सेहतमंद हैं और दोनों ही अपने घर आ चुके हैं। डिलिवरी के बाद के अनुभवों के साथ ही अब भारती ने अपने बेटे के नाम का भी खुलासा कर दिया है। 

मुंबई। भारती सिंह (Bharti Singh) हाल ही में 3 अप्रैल को बेटे की मां बनी हैं। डिलिवरी के बाद भारती और उनका बेटा दोनों स्वस्थ हैं और घर आ चुके हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर लौटने की जर्नी का एक वीडियो हर्ष लिंबाचिया ने अपने यूट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचियाज (LOL) पर शेयर किया है। इस वीडियो में ही भारती सिंह ने बताया है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम आखिर क्या रखा है। 

वीडियो में भारती सिंह कहती हैं- एक मम्मी का आप सभी को दिल से प्यार और नमस्ते। बस बेबी ब्वॉय आ चुका है, बेबी गर्ल चाहिए थी। लेकिन जो भी आया है, हमने उसका वेलकम किया है। हेल्दी है और बहुत ही अलग फीलिंग है। मतलब हर समय लगता है कि आप अपने बेबी को देखते रहो। मैं दुनिया भूल गई हूं। भारती सिंह ने कहा कि हर समय बस मुझे मेरा बेबी ही दिखता है। 

Latest Videos

हर तरफ बस बेटा ही दिखता है : 
भारती सिंह ने आगे कहा- मैं अपनी आंखे बंद करती हूं तो मुझे गोले का चेहरा नजर आता है। गोला हमने अपने बेबी का नाम रखा है, ऐसे ही प्यार से। मैं और हर्ष उसे इसी नाम से बुलाते हैं क्योंकि वो गोलू-मोलू सा है। हर्ष ने भी मुझसे कहा कि जब वो जिम कर रहा था और मेडिटेशन के वक्त भी उसे सिर्फ गोले का ही चेहरा नजर आ रहा था। तो मेरे और हर्ष के बीच में गोला काफी फेमस हो गया है। इसके बाद वीडियो में हर्ष लिंबाचिया अपने बेबी को गोद में लेकर घर में एंटर होते हैं, जहां उनके स्वागत में ढेर सारे बलून्स और खिलौने लगे होते हैं।

वायरल हो चुकीं भारती के बेटे की फेक तस्वीर : 
बता दें कि भारती और हर्ष ने अभी तक अपने बेटे की फोटो नहीं दिखाई है। हालांकि, सोशल मीडिया पर भारती के बेटे की कुछ फेक तस्वीरें जरूर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक फोटो में भारती की गोद में बच्चा नजर आ रहा है। हालांकि, ध्यान से देखने पर साफ पता चल जाता है कि ये फोटोशॉप से बनाई गई फर्जी तस्वीर है। खैर, भले ही भारती-हर्ष ने अब तक बेटे की फोटो न दिखाई हो लेकिन कम से कम उसका निकनेम तो बता ही दिया है। 

ये भी पढ़ें : 
तो ऐसा दिखता है भारती सिंह का 9 दिन का बेटा, सामने आई वायरल हो रही फोटो की हकीकत
Bharti Singh ने बताया ससुर के साथ कैसी है उनकी बॉन्डिंग, बोलीं- अब तो ससुर जी भी साथ में चीयर्स करते हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
महाकुंभ 2025 में क्यों खोले जा रहे 5 स्कूल, आखिर कौन करेगा यहां पर पढ़ाई । Mahakumbh 2025