
मुंबई. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लूलिया के नाम से फेमस निधि झा (Nidhi jha) लंबे समय से अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड यश कुमार के साथ सगाई की थी। उन्होंने अपनी सगाई से जुड़ी कई फोटोज इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी। अब वे यश के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वे कब और कहां 7 फेरे लेंगी। उन्होंने अपना वेडिंग प्लान भी रिवील किया है। आपको बता दें कि निधि जिस यश कुमार के साथ कर रही है वो भोजपुरी फिल्मों की स्टार अंजना सिंह (Anjana Singh) के एक्स पति है। अंजना से अलग होने के बाद यश की नजदीकियां निधि के साथ बढ़ी। दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए और फिर शादी करने का फैसला कर लिया।
इस होगी निधि झा-यश कुमार की शादी
आपको बता दें कि निधि झा-यश कुमार अगले महीने यानी मई में शादी के बंधन में बंधने वाले है। निधि ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए शादी की तारीख बताई है। उन्होंने पोस्ट में अपनी और यश की फोटो शेयर कर पोस्टर पर लिखा- तारीख सेव कर लिजिए, 2 मई 2022। शादी की डेट सामने आते ही फैन्स उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- बधाई तो दूसरे ने लिखा - बधाई यश भैया और निधि दी। कुछ ने लिखा- भगवान आपकी रक्षा करें, दोनों को ढेर सारी बधाई, बधाई यश भैया और भाभी। एक ने पूछा- कहां पर आना है ये तो बताया ही नहीं आपने। एक ने गर्मी का हवाला देते हुए लिखा- इतनी गर्मी में हम नहीं आ पाएंगे। एक ने लिखा- बधाई हो और बधाई हो। इसी तरह कईयों ने दोनों को दिल वाला इमोजी बनाकर बधाई दी।
5 साल किया एक-दूसरे को डेट
आपको बता दें कि निधि झा और यश कुमार ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया। दोनों की दोस्ती 5 साल पुरानी है और दोनों 3 साल पहले ही रिलेशनशिप में आए थे। अब दोनों शादी करने जा रही है। आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले निधि ने कई टीवी शोज में भी काम किया है। वे क्राइम पेट्रोल, आहट, सावधान इंडिया, बालिका वधू, बेइंतहा, अदालत में नजर आ चुकी है।
ये भी पढ़ें
औकात की बात करते हुए खेसारी लाल यादव की हीरोइन ने दिखाया एटीट्यूट, बांहे चढ़ाते हुए धौंस जमाते दिखी
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।