
मुंबई. सालों से सिल्वर स्क्रीन से दूर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 (Gadar 2) की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि, इस फिल्म के काफी हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है। आपको बता दें कि अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है। इसी बीच सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे काफी उदास नजर आ रहे है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि उनके चेहरे पर झुर्रियां दिख रही है और दाढ़ी भी बढ़ी है। घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे सनी उडास नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शेयर कर सनी ने लिखा- उसके पास सारी खुशियां थीं, लेकिन फिर जिंदगी की जर्नी ने उसकी खुशियां छीन लीं और वो घृणा, क्रोध और प्रतिशोध के साथ रह गया। लेकिन सूर्या को एक मकसद मिल गया...। उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है और कुछ तो मजे भी ले रहे है।
सनी देओल को उदास देख फैन्स के लिए कमेंट्स
सनी देओल को इस हाल में देख फैन्स कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- सर आप को बूढ़े तो हो गए। एक सवाल पूछा- क्या मोदी ने किक मारकर आउट कर दिया। एक ने लिखा- बॉडी वापस बना दो यार, बच्चे आजकल सर समझने लगे है। एक बोला- सनी पाजी गहरी सोच में है। एक ने पूछा- क्या हुआ भैया। एक ने पूछा- इस बार गदर 2 में क्या दिखाने वाले है सर। एक बोला- कभी गुरदासपुर की जनता का हाल चाल भी लें लिया करो। एक ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा- बलवंत राय के कुत्तों को चुन चुन कर मारने के बाद शकुन के कुछ पल बिताते हुए, लव यू सनी पा जी। एक ने लिखा- हैंडपंप देखकर सोच रहे है कि काश पाकिस्तान को बहा देता। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी भी शेयर की।
20 साल पहले आई थी गदर एक प्रेमकथा
आपको बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गदर 2 पर काम कर रहे है। इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल लीड रोल में है। इस फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में की गई है। बता दें कि डायरेक्टर अनिल शर्मा लंबे समय से गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल बनाने की सोच रहे थे। बता दें कि फिल्म गदर 2 इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की हीरोइन ने ढाया ऐसा कहर छूट रहे सबके पसीने, खूबसूरत से मचा रखा है बवाल
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।