
एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को बॉक्सऑफिस पर बेहतरीन रिसपॉन्स मिला। फिल्म को मिली सफलता के बाद ऐसा लग रहा है कार्तिक के पांव जमीन पर नहीं टिक रहे है। और यहीं वजह है उन्होंने अपनी फीस में भी इजाफा कर दिया है। बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट्स की मानें तो अभी तक वो एक फिल्म के लिए करीब 15 से 20 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे थे। वहीं, अब उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है। अब वे एक फिल्म के लिए 35 से 40 करोड़ रुपए चार्ज करेंगे। आपको बता दें कि डायरेक्टर अनीज बज्मी (Anees Bazmee) की फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। वहीं, फिल्म ने अपनी रिलीज के 10 दिनों में करीब 122.69 करोड़ कमा लिए है।
कार्तिक आर्यन की चौथी हिट
फिल्म भूल भुलैया 2 ने जिस तरह से बॉक्सऑफिस पर अपना कब्जा जमा रखा है, उसे देखते लग रहा है कि फिल्म अभी कमाई के और रिकॉर्ड बनाने वाली है। आपको बता दें कि कार्तिक की पिछले पांच रिलीज फिल्मों में से भूल भुलैया 2 चौथी हिट है। कार्तिक फिल्म के होने से काफी खुश है और इन दिनों फैन्स के साथ अपनी सक्सेस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कुछ मिनट पहले ट्विट कर फिल्म के कमाई के आंकड़ों का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म ने दूसरे वीकेंड भी अच्छी कमाई की है। दूसरे वीकेंड के शुक्रवार को फिल्म ने 6.52 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, शनिवार को फिल्म 11.35 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को भी फिल्म का बिजनेस अच्छा रहा और 12.77 करोड़ रुपए कमाए जबकि रविवार को आईपीएल 2022 का फाइनल था। कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई की रफ्तार को देखते हुए ये जल्द ही 150 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
भूल भुलैया 2 की वजह से संभला बॉलीवुड
रिपोर्ट्स की मानें तो भूल भुलैया 2 की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली है। लंबे समय बाद कोई फिल्म हिट हुई है। दरअसल, साउथ की फिल्मों ने हिंदी बेल्ट में हंगामा कर रखा था और इसी वजह से बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप हो रही थी। बता दें कि पहले अल्लू अर्जुन की पुष्पा ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाया। फिर एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने हिंदी बेल्ट में अपनी पकड़ बनाई। इसके बाद आई यश की फिल्म केजीएफ 2 ने ऐसा गजब किया कि इसके आगे बॉलीवुड की कोई भी फिल्म टिक नहीं पाई। इस फिल्म के आसपास रिलीज हुई बच्चन पांडे, रनवे 34, हीरोपंती 2, धाकड़ सभी फ्लॉप साबित हुई।
रेस्त्रां में जिस लड़की को देख दीवाने हो गए थे बॉबी देओल, उससे बात करने आजमाया था ऐसा पैंतरा
मौत से काफी मिलते-जुलते है सिद्धू मूसेवाला के इस गाने के बोल, इंटरनेट पर वायरल हो रहा सॉन्ग
सेक्सी-बोल्ड लुक में कहर ढाती है जेनिफर विंगेट, 8 PHOTOS में देखें घायल करने वाली कातिलाना अदाएं
वो 5 कारण जिसकी वजह से कमाई के मामले में यश की KGF 2 को पछाड़ सकती है आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।