Bigg Boss 15 के ग्रैंड फिनाले में Rashmi desai ने टिप-टिप बरसा पानी पर किया सिजलिंग डांस, स्टेज पर लगाई आग

Published : Jan 30, 2022, 11:41 PM ISTUpdated : Jan 30, 2022, 11:47 PM IST
Bigg Boss 15 के ग्रैंड फिनाले में Rashmi desai ने टिप-टिप बरसा पानी पर किया सिजलिंग डांस, स्टेज पर लगाई आग

सार

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) में रश्मि देसाई ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर सिजलिंग परफॉर्मेंस दी। ब्लैक साड़ी और बारिश में उन्होंने गजब का डांस मूव्स दिखाया। 

मुंबई. बिग बॉस 15 (Bigg boss 15) फिनाले में यहां पहुंचे सेलिब्रिटीज एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दिए। टॉप 6 में जगह बनाने वाली रश्मि देसाई (rashmi desai) ने भी स्टेज पर हॉटनेस का तड़का लगाया। उनके परफॉर्मेंस को देखकर हर कोई हैरान रह गया। हालांकि इस बार भी वो बिग बॉस का शो नहीं जीत पाई। लेकिन उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए बिग बॉस में पहुंचना और टॉप 6 में जगह बनाना विनर बनने से कम नहीं है।

बिग बॉस 15 ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 15 Grand Finale) में रश्मि देसाई ने 'टिप-टिप बरसा पानी' पर सिजलिंग परफॉर्मेंस दी। ब्लैक साड़ी और बारिश में उन्होंने गजब का डांस मूव्स दिखाया। उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से पानी में आग लगा दी। सब उनकी डांस की तारीफ करते दिखाई दिए। 

शमिता शेट्टी ने राकेश बापट के साथ दी परफॉर्मेंस

इसके अलावा शमिता शेट्टी ने फिनाले में अपने बॉयफ्रेंड राकेश बापट संग पुष्पा के सुपरहिट सॉन्ग सामी-सामी पर धमाकेदार डांस किया। शमिता और राकेश के बीच सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर हर किसी के चेहरों पर मुस्कान आ गई। इनके अलावा करण कुंद्रा ने भी अपनी लेडी लव तेजस्वी संग रोमांटिक डांस करक समा बांधा। विनर के रेस से बाहर निकलने के बाद शमिता शेट्टी राकेश बापट के पास बैठी नजर आईं।

टॉप 3 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट

वहीं, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा और प्रतीक सहपाल टॉप 3 में पहुंच गए। इसके साथ ही शो में पता चला कि 'नागिन 6' में तेजस्वी प्रकाश मुख्य किरदार निभाएंगी। उनकी पहली झलक बिग बॉस के मंच पर दिखाई दिया।

रश्मि ने उमर को माना अपना दोस्त

बता दें कि बिग बॉस के फिनाले में खुद रश्मि देसाई ने इस राज से पर्दा उठाया कि वो उमर से प्यार करती हैं कि नहीं।  सलमान खान (Salman khan) ने उनसे पूछा, 'क्या आप उमर रियाज़ से प्यार करती हैं?' जिस पर रश्मि ने बिना सोचे तेजी से बोली, 'नहीं बिल्कुल नहीं..मैं और उमर अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे इससे ज्यादा हमारे बीच कुछ नहीं है और ना ही होगा।'

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 के फिनाले में RASHAMI DESAI ने खोला दिल का राज, UMAR RIAZ को लेकर कही ये बात

Bigg Boss 15: बिग बॉस फिनाले के बीच पहली बार लेना पड़ गया इतना लंबा ब्रेक, 3 हिस्सों में हो रहा Grand Finale

Bigg Boss 15 Finale: हाय गर्मी गाने पर Rakhi Sawant के पति का डांस देख छूटी Salman Khan की हंसी

Bigg Boss 15 Finale: Jasleen Matharu से Hina Khan, इन हसीनाओं ने बिकिनी में दिखाया कातिलाना अंदाज

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत