Alia Bhatt ने फिल्म प्रमोशन के लिए तोड़ा होम क्वारंटाइन का नियम, BMC कर रही कार्रवाई की तैयारी

एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशन के लिए होम क्वारंटाइन का नियम तोड़कर दिल्ली चली गईं। BMC आलिया भट्ट के खिलाफ महामारी कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है।

मुंबई। बॉलीवुड फिल्म एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) के प्रमोशन के लिए होम क्वारंटाइन का नियम तोड़कर दिल्ली चली गईं। दिल्ली में उन्होंने फिल्म के मोशन पोस्टर लॉन्च किए और कई लोगों से मिलीं। फिल्म एक्ट्रेस की इस हरकत के खिलाफ बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) कार्रवाई के मूड में है। 

BMC आलिया भट्ट के खिलाफ महामारी कानून के तहत एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर रही है। बीएमसी इस मामले की जांच कर रही थी। नियम उल्लंघन की पुष्टि के बाद अब एक्ट्रेस के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कहा गया है। बीएमसी के जन स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष राजुल पटेल ने कहा है कि आलिया भट्ट एक रोल मॉडल हैं। उन्हें महामारी को लेकर जिम्मेदारी दिखानी चाहिए थी। एक्ट्रेस हो या आम आदमी, नियम सबके लिए समान है। मैंने डीएमसी स्वास्थ्य विभाग को आलिया भट्ट के खिलाफ होम क्वारंटाइन नियम का उल्लंघन करने के लिए केस दर्ज करने का निर्देश दिया है। 

Latest Videos

कई सिलेब्रिटीज को हुआ है कोरोना
बता दें कि पिछले दिनों में मुंबई फिल्म जगत की कई हस्तियों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। करीना कपूर, अमृता अरोड़ा, संजय कपूर की पत्‍नी महीप कपूर और उनकी बेटी शनाया कपूर, सोहेल खान की बीवी सीमा खान और उनका छोटा बेटा योहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। BMC ने करीना कपूर और महीप कपूर के घर को सील कर दिया है। ये सभी सिलेब्रिटीज बीते हफ्ते करण जौहर के घर पार्टी में गए थे। BMC ने पार्टी में आए मेहमानों और सिलेब्रिटीज के स्‍टाफ सहित 40 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्‍ट करवाया था।

बीएमसी ने आलिया भट्ट को हाई रिस्क संपर्क लिस्ट में रखा था और उनकी कोरोना जांच कराई थी। आलिया भट्ट की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बीएमसी के नियमों के मुताबिक हाई रिस्क संपर्क लिस्ट में रखे गए लोगों के लिए 14 दिन होम क्वारंटाइन में रहना जरूरी है। आलिया भट्ट होम क्वारंटाइन में रहने की जगह एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ दिल्ली जली गईं थी। उन्होंने पोस्टर रिलीज कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। 

 

ये भी पढ़ें

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt से सबके सामने पूछा- हमारी शादी कब होगी, एक्ट्रेस ने शर्माते हुए दिया ये जवाब

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने दिखीं Ankita Lokhande, विक्की जैन का हाथ थाम खिलखिलाती नजर आईं

अवॉर्ड इवेंट में Akshara singh की ड्रेस ठीक करते नजर आईं गीता कपूर, भोजपुरी एक्ट्रेस ने झुकर छू लिया उनका पैर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts