इतना हैंडसम है धर्मेंद्र का पोता आर्यमन, पापा बॉबी देओल और दादा को इस मामले में देता है मात

Published : Aug 01, 2022, 07:38 AM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 07:49 AM IST
इतना हैंडसम है धर्मेंद्र का पोता आर्यमन, पापा बॉबी देओल और दादा को इस मामले में देता है मात

सार

86 साल के धर्मेंद्र लंबे समय बाद अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट पर पहुंचे। करन जौहर की इस फिल्म आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में है। फिल्म धर्मेंद्र के साथ जया बच्चन और शबाना आजमी भी है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. 86 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) लंबे समय बाद अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) के सेट पर नजर आए। उन्होंने सेट से अपनी एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वे सफेद रंग का पजामा कुर्ता पहने कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे है। उन्होंने फोटो शयेर कर लिखा- दोस्तों, आपकी दुआओं के साथ मैं दोबारा अपने काम पर लौट आया हूं। सभी को ढेर सारा प्यार। वहीं, दूसरी ओर बॉबी देओल (Bobby Deol) भी अपने पापा धर्मेंद्र से मिलने बेटे आर्यमन देओल (Aryaman Deol) के साथ सेट पर पहुंचे। उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर की है। सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र का पोता बेहद हैंडसम है। वह स्मार्टनेस में अपने पापा और दादा को भी मात दे रहा है। बॉबी द्वारा शेयर फोटोज में धर्मेंद्र की तीन पीढ़ी एक साथ मुस्कराते नजर आ रही है। 


लाइफलाइट से दूर रहता है बॉबी देओल का बेटा
आपको बता दें कि बॉबी देओल ने हमेशा अपने बच्चों को लाइमलाइट से दूर रखा। बहुत ही कम ऐसे ओकेजन आते है जब उनका बड़ा बेटा आर्यमन नजर आता हो। वैसे, आर्यमन विदेश में पढ़ाई कर रहा है और घरवालों से मिलने मुंबई आता रहता है। आर्यमन की अपने दादा के साथ भी खास बॉन्डिंग शेयर करते है। आपको बता दें कि बॉबी ने आर्यमन के बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर एक इंटरव्यू में कहा था- अभी वो पढ़ाई कर रहा है। पढ़ाई पूरी होने के बाद वो खुद तय करेगा उसे कौन सी फील्ड में करियर बनाना है। बॉबी के दो बेटे है आर्यमन और धरम। 


करन जौहर बना रहे फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
करन जौहर और धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का निर्माण किया जा रहा है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल प्ले कर रहे है। फिल्म धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है। कुछ हिस्सों की शूटिंग के अलावा फिल्म से जुड़ा प्री-प्रोडक्शन काम अभी बाकी है। फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग दिल्ली में गई थी, जिसकी कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। बता दें कि यह फिल्म वेलेंटाइन डे 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

ये भी पढ़ें
इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर

बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को  हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप

कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन

PREV

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल