- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप
बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों से बॉलीवुड आई तापसी पन्नू (Taapee Pannu) आज यानी 1 अगस्त को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। उनका जन्म 1987 में दिल्ली में हुआ था। कम्प्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने बाद उन्होंने बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम भी किया। हालांकि, उनका रूझान ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ था और उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। मॉडलिंग के साथ उन्हें कई ब्रांड्स के विज्ञापनों में करने का मौका भी मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने की सोची। 2010 में तापसी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म जुम्मान्धी नंदम से कदम रखा। टॉलीवुड में सफलता पाने के बाद उन्हें हिंदी फिल्मों में काम करने का चस्का बॉलीवुड इंडस्ट्री ले लाया। हालांकि, उन्होंने अपने 12 करियर में 21 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और इनमें से महज 4 ही हिट हो पाई। इनके अलावा वे जिस फिल्म में भी नजर आई वो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। नीचे पढ़ें तापसी पन्नू के करियर का का रिपोर्ट कार्ड...

तापसी पन्नू ने करीब 3 साल साउथ फिल्मों में काम करने के बाद बॉलीवुड में 2013 में फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया। फिल्म ठीकठाक रही। हालांकि, इस दौरान वे साउथ फिल्मों में भी काम करती रही।
2014 में आई फिल्म फिल्म बेबी में तापसी पन्नू नजर आई हालांकि, यह फिल्म पूरी तरह से अक्षय कुमार पर बेस्ड थी। फिल्म में तापसी के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं था। फिल्म हिट साबित हुई थी। 2016 में वे अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक में नजर आई। फिल्म ने ठीकठाक बिजनेस किया।
2017 में वे रनिंग शादी, द गाजी अटैक, नाम शबाना और जुड़वां 2 में नजर आई। इनमें से सिर्फ जुड़वां 2 ने ही थोड़ा बहुत बिजनेस किया। बता दें कि जुड़वां 2 सलमान खान की फिल्म जुड़वां का रीमेक थी, जो ब्लॉकबस्टर थी।
2018 में तापसी पन्नू दिल जंगली, सूरमा, मुल्क, मनमर्जियां जैसी फिल्मों में नजर आई। इसमें से एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। इसी साल उन्होंने एक तेलुगु फिल्म निवेवारो में भी काम किया था।
2019 में तापसी पन्नू गेम ओवर, मिशन मंगल, बदला, सांड की आंख जैसी फिल्मों में नजर आई। उनकी बदला ठीकठाक रही। 2020 में वे थप्पड़ में दिखी। 2021 से 2022 तक वे हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट, लूप लपेटा, शाबाश मिठू जैसी फिल्मों में नजर, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई।
बता दें कि तापसी पन्नू ने 2019 की एकाध फिल्म छोड़ दे तो वे लगातार 9 फिल्में दे चुकी है। इनमें ज्यादा स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्में है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब तो लोग सोशल मीडिया पर सवाल पूछने लगे है कि इतनी फ्लॉप देने के बाद उन्हें फिल्मों के ऑफर कौन दे रहा है।
बात तापसी पन्नू के वर्कफ्रंट की करें तो वे शाहरुख खान के साथ धुनकी में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसके अलावा वे जन गन मन, दोबारा, ब्लर, वो लड़की है कहां में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें
कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक
सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद
करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन
PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी
वो क्लिप जिसके कारण बर्बाद हो गया था नीली आंखों वाली मंदाकिनी का करियर, 26 साल से नहीं कोई खोज खबर
एक HIT को तरस रहे Ek Villain Returns के ये 3 स्टार्स, जानें पिछली 5 फिल्मों की बॉक्सऑफिस रिपोर्ट
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।