
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसे देखकर फैन्स खुद को कमेंट्स करने से नहीं रोक पा रहे है। बॉबी द्वारा शेयर फोटो में उनके पापा और गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे है। इस फोटो में धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर के साथ चारों बच्चे भी दिख रहे है। फोटो जहां धर्मेंद्र बेहद हैंडसम नजर आ रहे है वहीं, बॉबी और सनी देओल (Sunny Deol) को पहचान मुश्किल हो रहा है। फोटो में उनकी बेटियां अजेयता और विजेयता भी नजर रही, जो लाइमलाइट से दूर रहती है। सामने आई फोटो में धर्मेंद्र के चारों बच्चों के अलावा एक बच्चा और दिख रहा है, जिसको लेकर फैन्स सवाल पूछ रहे है कि आखिर ये कौन है। बॉबी ने फोटो शेयर कर लिखा- पापा मेरा प्यार, मेरी दुनिया, खुशनसीब हूं कि मैं आपका बेटा हूं, हैप्पी पापा डे। इस पर धर्मेंद्र ने जवाब देते हुए लिखा- मेरे बच्चों को ढेर सारा प्यार , जीते रहो।
हैंडसम धर्मेंद्र पत्नी और बच्चों के साथ
आपको बता दें बॉबी देओल शेयर फोटो में धर्मेंद्र बेहद हैंडसम नजर आ रहे है। वहीं, उनकी पत्नी प्रकाश कौर भी बेहद खूबसूरत दिख रही है। बता दें कि धर्मेंद्र की शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हो गई थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था। 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम तेरे से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। शुरुआती दौर में धर्मेंद्र को ज्यादा सफलता नहीं मिली लेकिन धीरे-धीरे उनको पहचान मिलनी शुरू हुई। मीना कुमारी ने उन्हें इंडस्ट्री में स्थापित होने में काफी मदद की। फिल्मों में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात हेमा मालिनी से हुई। वे हेमा की खूबसूरती को देखते ही उनके दीवाने हो गए थे। शादीशुदा होने के बाद भी उन्होंने हेमा से दिल लगाया। पत्नी के विरोध के बावजूद धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा से शादी की, जिससे उनकी बेटियां हुई ईशा और आहना देओल। धर्मेंद्र अब 86 साल के है और इस उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव है। वे करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले है। इसके अलावा वे अपने फिल्म के सीक्वल में भी नजर आएंगे।
फैन्स लुटा रहे जमकर प्यार
बॉबी देओल द्वारा शेयर फोटो पर फैन्स खूब प्यार लुटा रहे है। ज्यादातर ने धर्मेंद्र की तारीफ की। धर्मेंद्र काफी हैंडसम नजर आ रहे है और अभी भी लगते है, बेस्ट एक्टर। एक ने लिखा- बहुत ही खूबसूरत फैमिली। एक अन्य ने लिखा- अमेजिंग फोटो। एक ने लिखा- ग्रेट फादर तो दूसरा बोला- दुनिया के सबसे बेस्ट फादर धरम जी। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत ही खूबसूरत और यादगार फोटो है सर जी। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- धरम जी मोस्ट हैंडसम हीरो और फादर। किसी ने धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर की खूबसूरती की तारीफ की तो किसी ने पूछा कि तस्वरी में दिख रहा ये पांचवां बच्चा कौन है?
समुंदर में उतर मलाइका अरोड़ा ने बोल्डनेस से मचाई इंटरनेट पर खलबली, इनसे नहीं रहा गया तो पूछा ऐसा सवाल
6 महीने, 10 स्टार्स और 11 फिल्में, बॉक्सऑफिस पर होगा जबरदस्त क्लैश, सबसे पहले इन 2 के बीच होगी टक्कर
वो बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, खुद बताई थी इसके पीछे की वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।