साउथ की फिल्में करने को मरी जा रही बॉलीवुड की ये हीरोइन, कहा- एक बार तो लाइफ में..

परिणीति चोपड़ा साउथ सिनेमा करने के लिए मरी जा रही हैं। उनका कहना है कि वे बेसब्री से किसी अच्छे निर्माता-निर्देशक का इंतजार कर रही हैं। अगर कोई अच्छे स्क्रिप्ट राइटर के बारे में भी जानता हैं, तो उनका नाम आगे बढ़ा दे। 

Ashutosh Pathak | Published : Dec 11, 2022 5:43 AM IST / Updated: Dec 11 2022, 11:49 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा से शायद हर कोई वाकिफ होगा। इस साल फिल्म इंडस्ट्री में उनकी परफॉरमेंस मिली-जुली रही। हार्डी संधू के अपोजिट उनकी 'तिरंगा' जहां एक डिजास्टर साबित हुई, वहीं उनकी दूसरी फिल्म 'ऊंचाई' का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा। इस फिल्म ने न सिर्फ आलोचकों और दर्शकों की तारीफ हासिल की बल्कि, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी बेहतर साबित हुई। इससे उत्साहित परिणीति अब साउथ मूवीज करने का मोह पाले बैठी हैं। 

एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में परिणीति ने कहा, मुझे बस एक चांस चाहिए और मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। मैं हिंदी के अलावा अब किसी दूसरी भाषा में भी अपना टैलेंट साबित करना चाहती हूं। परिणीति के मुताबिक, कोई सोच भी नहीं सकता कि मैं साउथ की मूवी करने के लिए कितनी मरी जा रही हूं। मैं काफी समय से दूसरी भाषा की एक फिल्म की तलाश कर रही हूं। फिर चाहे वह तमिल हो या तेलुगू। मलयालम या फिर कन्नड। मैं बस ऐसी किसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हूं। किसी निर्माता-निर्देशक और पटकथा लेखक की तलाश में हूं। मुझे लगता है कि वे शानदार फिल्म-शानदार सिनेमा बनाते हैं। 

Latest Videos

मराठी फिल्म करना सम्मान की बात होगी 
परिणीति की मानें तो वे लाइफ में एक बार ऐसी फिल्म करना ही चाहती हैं, जिसे हम सभी देखना पसंद करेंगे। स्क्रीन पर जश्न मनाएंगे। मेरी गुजारिश है कि अगर कोई ऐसे किसी ग्रेट डायरेक्टर को जानता है तो प्लीज मेरे बारे में भी थोड़ा विचार करें। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब परिणीति ने रीजनल फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई है। इससे पहले 2019 में एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, सच कहूं तो मुझे भाषा की परवाह नहीं। मुझे एक्टिंग और अच्छे रोल इतने पसंद हैं कि मैं इसके लिए रीजनल फिल्में भी करने को तैयार हूं। मैं मराठी फिल्में करना पसंद करूंगी, क्योंकि वे एडवांस्ड हैं और काफी आगे की सोचते हैं। यह एक क्वॉलिटी सिनेमा है। हालांकि, मुझे मराठी नहीं आती। मुझे यह भाषा सीखनी होगी। इस भाषा को सीखने और फिल्म को करने के लिए मैं कड़ी से कड़ी मेहनत करूंगी। इसे करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी। 

यह भी पढ़ें - 
एक बहाने से अक्षय कुमार ने पहली बार दिखाया अपना आलीशान बंगला, 80 Cr के घर की 7 INSIDE PHOTOS
Salman khan खुद से 24 साल छोटी इस हीरोइन के साथ कर रहे हैं डेट, अगली दो मूवी के लिए किया साइन! 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts