2 महीने भी नहीं चला सुष्मिता सेन-ललित मोदी का रिश्ता! सामने आ रही ब्रेकअप की ये वजह

Published : Sep 05, 2022, 09:49 PM ISTUpdated : Sep 05, 2022, 09:51 PM IST
2 महीने भी नहीं चला सुष्मिता सेन-ललित मोदी का रिश्ता! सामने आ रही ब्रेकअप की ये वजह

सार

आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इसी साल जुलाई में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। हालांकि, इनके रिश्ते को अभी महज 53 दिन ही हुए थे और अब दोनों के ब्रेकअप के कयास लगने लगे हैं। आखिर क्या है वजह, आइए जानते हैं। 

Sushmita Sen-lalit modi Breakup: आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने इसी साल जुलाई में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। हालांकि, इनके रिश्ते को अभी महज 53 दिन ही हुए थे और अब दोनों के ब्रेकअप के कयास लगने लगे हैं। दरअसल, ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के बायो से न सिर्फ सुष्मिता सेन का नाम हटाया है, बल्कि उनके साथ वाली डिस्प्ले फोटो भी चेंज कर दी है। यही वजह है कि लोगों को लगने लगा है कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। 

14 जुलाई को सुष्मिता के साथ शेयर की थी फोटो : 
दरअसल, ललित मोदी के बायो में अब IPL फाउंडर और मून लिखा हुआ है। इसे देखकर यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों का रिश्ता टूट चुका है। हालांकि सुष्मिता और ललित ने अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है। बता दें कि 14 जुलाई, 2022 को ललित मोदी ने ट्विटर हैंडल पर सुष्मिता सेन के साथ फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। 

ललित मोदी ने सुष्मिता को लेकर लिखी थी ये बात : 
ललित मोदी ने पिछले महीने यानी अगस्त में भी अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज की थी। इस फोटो में उनके साथ सुष्मिता सेन थीं। उसके बाद ललित ने इंस्टाग्राम बायो में लिखा था- 'आखिरकार नए जीवन की शुरुआत, पार्टनर इन क्राइम, 'माई लव' सुष्मिता सेन के साथ।' मोदी ने इसके साथ सुष्मिता सेन के इंस्टा अकाउंट को भी टैग किया था।

कहीं ये शख्स तो नहीं है ब्रेकअप की वजह?
ललित मोदी और सुष्मिता सेन के ब्रेकअप की वजह एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल को माना जा रहा है। दरअसल, सुष्मिता सेन को रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद भी पार्टी करते हुए देखा गया है। हाल ही में रोहमन सुष्मिता सेन की बेटी के बर्थडे पार्टी पर नजर आए थे। इसके अलावा कुछ दिनों पहले वो सुष्मिता सेन की मां के जन्मदिन पर भी पहुंचे थे।

सुष्मिता के रहे 10 से ज्यादा अफेयर :
बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम अब तक कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। उनके 10 से ज्यादा लोगों के साथ अफेयर रह चुके हैं। रोहमन शॉल के अलावा उनका नाम विक्रम भट्‌ट, रणदीप हुड्‌डा, वसीम अकरम, मुदस्सर अज़ीज, मानव मेनन, इम्तियाज खत्री, संजय नारंग और बंटी सजदेह जैसे कई लोगों के साथ भी जुड़ चुका है।

ये भी देखें : 

ब्रेकअप के बाद भी एक्स ब्वॉयफ्रेंड संग कार में घूमती दिखीं सुष्मिता सेन, एक यूजर बोला- अब ये क्या लोचा है

क्या सच में Sushmita Sen ने गोद लिया तीसरा बच्चा, एक्ट्रेस ने खुद बताई हकीकत

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई