हिंदी बेल्ट के लोगों को आगे ले जाना चाहते हैं राम रावत, 'जजमेंटल है क्या' में कर चुके हैं कास्टिंग

राम रावत से जब राजकुमार राव के साथ काम के अनुभव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक्टर वास्तव में जमीन से जुड़े हुए हैं।

भोपाल. कास्टिंग असिस्टेंट राम रावत फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में कास्टिंग का काम कर चुके हैं। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हुई है और बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। इस दौरान वे एमपी के भोपाल शहर में आए। उन्होंने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, "मैं हिंदी बेल्ट के लोगों को आगे ले जाना चाहता हूं क्योंकि एमपी, यूपी और बिहार के लोगों में काफी टैलेंट है।" 

एमपी के लोगों पर ज्यादा फोकस है

Latest Videos

राम रावत ने बताया कि एक्टर्स काफी स्ट्रगल करते हैं। इसलिए वे सबकी मदद करते हैं। साथ ही वे कहते हैं, "मैं एमपी से हूं तो थोड़ा यहां के लोगों पर ज्यादा फोकस करता हूं। अभी 'जजमेंटल है क्या' में एमपी की ऋचा तिवारी को काम मिला ये देखकर बहुत अच्छा लगता है कि एमपी के लोग भी आगे बढ़ रहे हैं।" 

बुंदेली भाषा पर बनाना चाहते हैं फिल्म 

राम बताते हैं कि आज हर भाषा, भोजपुरी, झारखंडी, पंजाबी, गुजराती, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और मराठी भाषा में फिल्में बन रही हैं लेकिन एमपी में बोली जाने वाली बुंदेली भाषा पर मूवी नहीं बनाई जा रही है। इस पर मैं काम करना चाहता हूं। इससे एमपी के आर्टिस्टों को काम भी मिलेगा और उन्हें बाहर काम के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

'राजकुमार राव जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं...'

राम रावत से जब राजकुमार राव के साथ काम के अनुभव पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एक्टर वास्तव में जमीन से जुड़े हुए हैं। वे सभी से घुले मिले रहते हैं। इसके साथ ही राम ने उनकी एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की।


एमपी से वास्ता रखते हैं राम रावत

राम रावत एमपी के सागर जिले से वास्ता रखते हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कॅरियर की शुरूआत 2012 में 'इशक' फिल्म से बतौर कास्टिंग असिस्टेंट की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल 'प्रतिज्ञा'  कास्टिंग की। अगर उनकी आने वाली फिल्म की बात की जाए तो संजय मिश्रा की मूवी 'कामयाब' और 'रूह आफजा' में इनकी कांस्टिंग का जादू देखने को मिलेगा। बता दें रूह आफजा में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर लीड रोल प्ले कर करेंगे। ये पहली बार होगा जब राजकुमार और 'धड़क गर्ल' जाह्नवी की जोड़ी एक साथ पर्दे पर नजर आएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'