चीन में इस वजह से खोले गए 500 सिनेमाघर लेकिन सामने आई एक चौंका देने वाली बात

Published : Mar 24, 2020, 11:12 AM IST
चीन में इस वजह से खोले गए 500 सिनेमाघर लेकिन सामने आई एक चौंका देने वाली बात

सार

चीन अपने व्यापार की तरफ वापस बढ़ रहा है। वहां 500 से ज्यादा सिनेमाघरों को फिर से खोल दिया गया है, क्योंकि वहां कोरोनावायरस का खतरा कम हो रहा है।

मुंबई/चीन. कोरोनावायरस का कहर दुनियाभर में देखने को मिल रहा है। केवल चीन और इटली में ही इस वायरस से संक्रमित 7000 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच फिल्म समीक्षक अतुल मोहन  ने चीन को लेकर एक ट्वीट किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। अतुल मोहन ने ट्वीट में बताया कि चीन अपने व्यापार की तरफ वापस बढ़ रहा है और वहां 500 से ज्यादा सिनेमाघरों को दोबारा खोल दिया गया है। अतुल के ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। 

 

नहीं बिकी एक भी टिकट
अतुल मोहन ने अपने ट्वीट मेंलिखा, "चीन अपने व्यापार की तरफ वापस बढ़ रहा है। वहां 500 से ज्यादा सिनेमाघरों को फिर से खोल दिया गया है, क्योंकि वहां कोरोनावायरस का खतरा कम हो रहा है। मुझे यह देखने दें कि आप लोग इस बात पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं कि कई सिनेमाघर पर तो एक सिंगल टिकट तक नहीं बिकी है।" 


लोगों के किया रिएक्ट
एक शख्स न कमेंट करते हुए लिखा - लोग अभी भी सदमे में है। एक ने कमेंट किया- जहां से कोरोना का कहर शुरू हुआ था उसने आगे बढ़ना शुरू कर दिया है और बाकी दुनियाभर में लोग इसके कहर से जूझ रहे हैं। एक ने कमेंट किया- चीन से ये वायरस सब जगह फैला और चीन ने किसी की भी मदद नहीं की। 


भारत में कोरोना कहर
भारत की बात करें तो कोरोनावायरस की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 नए मामले सामने आए। कुल 475 संक्रमित लोगों में से 41 विदेशी और अन्य भारतीय हैं। पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक एक-एक व्यक्ति की मौत हुई, जबकि इससे पहले हिमाचल प्रदेश, गुजरात, बिहार महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली और पंजाब में हुई थी। 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस