डांसिंग क्वीन सपना चौधरी जाएंगी जेल ! धोखाधड़ी मामले में कोर्ट ने तय किए आरोप

सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना पुलिस स्टेशन में  हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और चार अन्य पर धोखाधड़ी का  मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में कोर्ट में आरोप तय कर दिए गए हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Dancing queen Sapna Choudhary canceled the show after taking full payment :साल 2018 में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और चार अन्य पर धोखाधड़ी का  शिकायत दर्ज कराई गई थी। वहीं लखनऊ के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शांतनु त्यागी की एक अदालत ने उन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 406 और 420 के तहत आरोप तय किए  हैं। जानकारी के मुताबिक सपना के अलावा अन्य आरोपी जुनैद अहमद, इवाद अली, अमित पांडे और रत्नाकर उपाध्याय  पर भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जिसकी ट्रायल कोर्ट में चल रही है। आज यानि 5 नवंंबर को ये सभी सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद थे। मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को तय की गई  है।

सब-इंस्पेक्टर फिरोज खान ने 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना पुलिस स्टेशन में एक  प्राथमिकी दर्ज की थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से सपना और अन्य कलाकारों द्वारा एक डांसिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया था । इस इवेंट के लिए हजारों लोगों ने 300 रुपये की दर से टिकट खरीदे थे। वहीं जब दर्शक यहां पहुंचे तो उन्हें पता चला कि शो कैंसिल कर दिया गया है।   उपस्थित लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, तो उन्हें सूचित किया गया कि शो रद्द कर दिया गया है। 

Latest Videos

रकम वसूलने के बाद कैंसिल किया शो 

कथित तौर पर  शो के आयोजकों ने लोगों को उनकी टिकट का पैसा वापस नहीं किया गया था। इसके बाद  लोगों ने जगह-जगह हंगामा किया था। इसके बाद पुलिस ने सपना चौधरी समेत चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था । पुलिस ने जांच के बाद सपना और उसके साथियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दायर किया था।

ऐसा पहली बार नहीं है जब डांसर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। 2021 में, एक मैनेजमेंट कंपनी ने डांसर पर  धोखाधड़ी का  मामला दर्ज कराया था । कंपनी ने उसके और कई अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक विश्वासघात, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और धन के दुरुपयोग के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक सपना ने आर्टिस्ट मैनेजमेंट समझौता तोड़ा था। कंपनी ने यह दावा किया गया था कि उसने अनुबंध की शर्तों के खिलाफ का कार्य किया है। 

ये भी पढ़ें- 

रेयर बीमारी से जूझ रहे 35 साल के वरुण धवन, ज्यादा प्रेशर लेने की वजह से हुई ऐसी हालत
पलक मुछाल की मेहंदी सेरेमनी की 9 INSIDE PHOTOS: देखें जैकी श्रॉफ समेत कौन-कौन पहुंचा?
'मैंने प्यार किया' फेम भाग्यश्री के पति अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस ने VIDEO शेयर कर दिखाई हालत
कैटरीना कैफ की 10 FLOP फिल्मों से हुआ BOX OFFICE पर करोड़ों का घाटा, अपने दम पर नहीं दी 1 भी HI

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार