Deepika Padukone के को-एक्टर Vikrant Massey ने इनसे रचाई शादी, सामने आई Wedding Photo

फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके एक्टर विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से शादी कर ली है। शादी के फौरन बाद कपल की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें विक्रांत और शीतल दूल्हा-दुल्हन बने शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं।

मुंबई। फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके एक्टर विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से शादी कर ली है। शादी के फौरन बाद कपल की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें विक्रांत और शीतल दूल्हा-दुल्हन बने शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपल ने हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की। 

विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) ने 18 फरवरी को सात फेरे लिए। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के फैमिली मेंबर्स के अलावा बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी में विक्रांत जहां व्हाइट शेरवानी और गुलाबी रंग के साफे में दिखे वो वहीं शीतल लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। बता दें कि विक्रांत की शादी में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आईं। इससे पहले कपल की हल्दी सेरिमनी का वीडियो सामने आया था, जिसमें विक्रांत और शीतल घरवालों के साथ 'देसी गर्ल' पर नाचते दिखे थे।

Latest Videos

2019 में ही हो गई थी सगाई लेकिन..
विक्रांत (Vikrant Massey) और शीतल (Sheetal Thakur) की सगाई, दिसंबर 2019 में हुई थी। कपल की पहली मुलाकात वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' के दौरान हुई थी। दोनों ने सगाई के अगले साल 2020 में ही शादी की प्लानिंग की थी लेकिन कोरोना के चलते उन्हें इसे पोस्टपोन करना पड़ा। विक्रांत के मुताबिक, अगर लॉकडाउन नहीं होता तो मेरी शादी हो चुकी होती। बता दें कि शीतल ठाकुर एक्ट्रेस और मॉडल हैं। शीतल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग चंडीगढ़ से हुई है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के कॉलेज से बीटेक किया है।

कई विज्ञापनों में काम कर चुकीं शीतल : 
दिल्ली में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान शीतल (Sheetal Thakur) ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और यहीं से उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बाद शीतल ठाकुर को एक के बाद कई मॉडलिंग के ऑफर मिले। लेकिन इसके दौरान शीतल ठाकुर ने अपनी इंजीनियर जॉब भी शुरू कर दी थी। नौकरी के साथ-साथ शीतल ठाकुर मॉडलिंग के प्रोडेक्ट्स भी करती रहीं। 2012 में शीतल ठाकुर ने नौकरी छोड़कर मॉडलिंग को ही करियर बनाने का फैसला किया। इस दौरान शीतल ने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया। 

ये भी पढ़ें :

2 बेटियों के पिता हैं Farhan Akhtar, जानें क्यों टूटी थी पहली शादी और क्या करती है Ex वाइफ Adhuna

कुछ घंटों बाद शादी के बंधन में बंधेगी Bigg Boss की ये कंटेस्टेंट, जानें क्या करता है होनेवाला दूल्हा

Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी

Kajol ने घर से कुछ ही दूरी पर खरीदे दो नए अपार्टमेंट, 2 हजार स्क्वेयर फीट में फैले इन घरों की कीमत इतने करोड़

Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा