
मुंबई। फिल्म 'छपाक' में दीपिका पादुकोण के साथ काम कर चुके एक्टर विक्रांत मेसी (Vikrant Massey) ने लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) से शादी कर ली है। शादी के फौरन बाद कपल की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें विक्रांत और शीतल दूल्हा-दुल्हन बने शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं। बता दें कि कपल ने हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक रीति-रिवाज से शादी की।
विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और शीतल ठाकुर (Sheetal Thakur) ने 18 फरवरी को सात फेरे लिए। इस शादी में दूल्हा-दुल्हन के फैमिली मेंबर्स के अलावा बेहद करीबी लोग ही शामिल हुए। शादी में विक्रांत जहां व्हाइट शेरवानी और गुलाबी रंग के साफे में दिखे वो वहीं शीतल लाल लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। बता दें कि विक्रांत की शादी में एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आईं। इससे पहले कपल की हल्दी सेरिमनी का वीडियो सामने आया था, जिसमें विक्रांत और शीतल घरवालों के साथ 'देसी गर्ल' पर नाचते दिखे थे।
2019 में ही हो गई थी सगाई लेकिन..
विक्रांत (Vikrant Massey) और शीतल (Sheetal Thakur) की सगाई, दिसंबर 2019 में हुई थी। कपल की पहली मुलाकात वेब सीरीज 'ब्रोकन बट ब्युटीफुल' के दौरान हुई थी। दोनों ने सगाई के अगले साल 2020 में ही शादी की प्लानिंग की थी लेकिन कोरोना के चलते उन्हें इसे पोस्टपोन करना पड़ा। विक्रांत के मुताबिक, अगर लॉकडाउन नहीं होता तो मेरी शादी हो चुकी होती। बता दें कि शीतल ठाकुर एक्ट्रेस और मॉडल हैं। शीतल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की रहने वाली हैं। उनकी स्कूलिंग चंडीगढ़ से हुई है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली के कॉलेज से बीटेक किया है।
कई विज्ञापनों में काम कर चुकीं शीतल :
दिल्ली में कॉलेज की पढ़ाई के दौरान शीतल (Sheetal Thakur) ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था और यहीं से उनके मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बाद शीतल ठाकुर को एक के बाद कई मॉडलिंग के ऑफर मिले। लेकिन इसके दौरान शीतल ठाकुर ने अपनी इंजीनियर जॉब भी शुरू कर दी थी। नौकरी के साथ-साथ शीतल ठाकुर मॉडलिंग के प्रोडेक्ट्स भी करती रहीं। 2012 में शीतल ठाकुर ने नौकरी छोड़कर मॉडलिंग को ही करियर बनाने का फैसला किया। इस दौरान शीतल ने कई टीवी विज्ञापनों में काम किया।
ये भी पढ़ें :
Farhan Akhtar- Shibani Dandekar की मेहंदी सेरिमनी की धूम,पीले ड्रेस में पहुंचीं शबाना आजमी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।