इस फोटो में दिख रही एक्ट्रेस बन चुकी है सुपरस्टार, 20 साल पुराने फोटो में इस एक्टर के साथ आई नजर

Published : May 16, 2020, 06:02 PM IST
इस फोटो में दिख रही एक्ट्रेस बन चुकी है सुपरस्टार, 20 साल पुराने फोटो में इस एक्टर के साथ आई नजर

सार

कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ अपनी 20 साल पुराना एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, तब मैं सिर्फ 13 साल की थी, और काफी भद्दी लगती थी। 

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। इसी सिलसिले में दीपिका पादुकोण ने भी सोशल मीडिया पर आमिर खान के साथ अपनी 20 साल पुराना एक फोटो शेयर की है। फोटो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा, तब मैं सिर्फ 13 साल की थी, और काफी भद्दी लगती थी। इस फोटो में आमिर खान और दीपिका के साथ उनके पिता प्रकाश पादुकोण, मां उज्ज्वला और बहन अनीशा भी नजर आ रही हैं।

फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'जबरदस्त याद 1 जनवरी 2000 की। मैं तब 13 साल की थी और बेहद फूहड लगती थी। मैं अब भी वैसी हूं। वे लंच कर रहे थे और सिर्फ दही-चावल खा रहे थे। मैं भी भूखी थी, जैसे कि मैं हर वक्त रहती हूं। लेकिन न तो उन्होंने मुझे ऑफर किया और ना ही मैंने उनसे पूछा..'। 

 

इससे पहले मदर्स डे पर भी दीपिका पादुकोण ने अपनी मां उज्ज्वला का आभार जताते हुए स्कूल डेज का एक फोटो शेयर किया था। बता दें कि दीपिका ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म 2006 में आई कन्नड़ मूवी 'ऐश्वर्या' थी। हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से डेब्यू किया।

दीपिका पादुकोण आखिरी बार फिल्म 'छपाक' में नजर आई थीं। एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बेस्ड इस फिल्म में दीपिका ने उन्हीं का किरदार निभाया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही पति रणवीर के साथ '83' में नजर आएंगी। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?