जैकलीन फर्नांडीज को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, एक दिन पहले ED को गिरफ्तारी के लिए लगाई थी फटकार

Published : Nov 11, 2022, 04:36 PM ISTUpdated : Nov 11, 2022, 04:40 PM IST
जैकलीन फर्नांडीज को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, एक दिन पहले ED को गिरफ्तारी के लिए लगाई थी फटकार

सार

जैकलीन फर्नाडीज पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ₹ 200 करोड़ के रंगदारी मामले में शामिल होने का आरोप हैं। जेल में बंद बदमाश सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया गया है। 

Delhi court on Jacqueline Fernandez: जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत को 15 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। कोर्ट अब 15 नवम्बर को ही रेगुलर जमानत को लेकर कोई निर्णय लेगा। सुकेश चंद्रशेखर फ्रॉड केस में जैकलीन फर्नांडीज भी आरोपी है। उसके जमानत को लेकर दिल्ली की एक अदालत ने फैसला दिया है। एक दिन पहले इस मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को फटकार लगाई थी। केस में जैकलीन फर्नांडीज की गिरफ्तारी में कोरमपूर्ति कर रही ईडी से कोर्ट ने पूछा कि अभिनेत्री को अभी तक अरेस्ट क्यों नहीं किया गया। क्यों प्रवर्तन निदेशालय, कार्रवाई करने में भेदभाव बरतते हुए pick and choose का फार्मूला अपना रहा है। 

जैकलीन देश छोड़कर भाग सकती

जैकलीन फर्नांडीज को ईडी लगातार बुलाकर पूछताछ कर रही है। बीते दिनों अभिनेत्री के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर किया गया था। ईडी ने बताया कि अभिनेत्री को जमानत नहीं दिया जाना चाहिए, वह जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। दलील दी कि जैकलीन देश छोड़कर भाग सकती है। ईडी ने कहा, 'हमने अपनी पूरी जिंदगी में 50 लाख रुपये नकद नहीं देखे लेकिन जैकलीन ने मनोरंजन के लिए 7.14 करोड़ रुपये खर्च किए। उसने भागने की कोशिश करने के लिए हर हथकंडा आजमाया है क्योंकि उसके पास पर्याप्त पैसा है।

इस पर कोर्ट ने पूछा कि 'एलओसी जारी करने के बावजूद आपने जैकलीन को अभी तक गिरफ्तार क्यों नहीं किया? अन्य आरोपी जेल में हैं। pick and choose की नीति क्यों अपना रहे आप?

200 करोड़ रुपये रंगदारी के केस में है आरोपी

जैकलीन फर्नाडीज पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े ₹ 200 करोड़ के रंगदारी मामले में शामिल होने का आरोप हैं। जेल में बंद बदमाश सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ रंगदारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र में जैकलीन फर्नांडीज को आरोपी बनाया गया है। 2017 से दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई लोगों के साथ धोखाधड़ी की है।

महंगे गिफ्ट्स दिए हैं सुकेश ने...

ईडी ने जैकलीन पर सुकेश चंद्रशेखर से महंगे उपहार प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है। श्रीलंका में जन्मी बॉलीवुड अभिनेत्री को सुकेश की ओर से लग्जरी कार, महंगे बैग्स, जूते, कपड़े और जेवरात गिफ्ट में मिले हैं। सुकेश उसके ट्रेवल के लिए निजी जेट ट्रिप और होटल में ठहरने की व्यवस्था भी करता था।

यह भी पढ़ें:

भारत से कनाडा जाकर Meta ज्वाइन किया था, दो दिन बाद ही छंटनी हो गई...हिमांशु की बेरोजगारी दिल दहला देगी

केरल कलामंडलम यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को हटाया गया, LDF सरकार ने किया ऐलान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss Marathi 6 के 12 कन्फर्म कंटेस्टेंट, 3 रह चुके सलमान खान के शो का हिस्सा
Golden Globe Awards में एक-दूसरे में खोए प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस, देखें Lovey-Dovey Moments