जगदीप के निधन से गहरे सदमे में हैं धर्मेन्द्र, बोले- अब तुम भी चले गए, जन्नत नसीब हो तुम्हें

Published : Jul 09, 2020, 05:53 PM IST
जगदीप के निधन से गहरे सदमे में हैं धर्मेन्द्र, बोले- अब तुम भी चले गए, जन्नत नसीब हो तुम्हें

सार

फिल्म शोले के सूरमा भोपाली यानी एक्टर जगदीप का 8 जुलाई को निधन हो गया। वे 81 साल के थे और कुछ महीनों से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। जगदीप के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है।

मुंबई। फिल्म शोले के सूरमा भोपाली यानी एक्टर जगदीप का 8 जुलाई को निधन हो गया। वे 81 साल के थे और कुछ महीनों से कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। जगदीप के निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। शोले में जगदीप के को-एक्टर रहे धर्मेन्द्र ने भी उनके निधन पर दुख जताया है। 

धर्मेन्द्र ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम भी चले गए...सदमे के बाद सदमा...जन्नत नसीब हो...तुम्हें। बता दें कि शोले में धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म में सूरमा भोपाली का रोल लोगों को इतना पसंद आया था कि आगे चलकर यही नाम जगदीप की पहचान बन गया था। 

जगदीप का अंतिम संस्कार 9 जुलाई को मुंबई के मुस्तफा बाजार मझगांव सिया कब्रिस्तान में किया गया। इसमें उनके बेटे जावेद और नावेद जाफरी के अलावा पोता मीजान और दूसरे फैमिली मेंबर्स भी शामिल हुए। इनके अलावा जॉनी लीवर और अनु मलिक भी अंतिम संस्कार में नजर आए। 

जगदीप की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम, दूसरी पत्नी का नाम सुघ्र बेगम और तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा है। 29 मार्च, 1939 को दतिया, मध्य प्रदेश में जन्में जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है। जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'अफसाना' से की थी।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह