हेमा के झाड़ू लगाने पर फैंस ने धर्मेंद्र से किया सवाल, पति ने दिया मजेदार जवाब

Published : Jul 15, 2019, 02:42 PM IST
हेमा के झाड़ू लगाने पर फैंस ने धर्मेंद्र से किया सवाल, पति ने दिया मजेदार जवाब

सार

हाल ही में एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी को संसद परिसर में झाड़ू लगाते देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने हेमा पर जमकर निशाना साधा। अब उनके पति धर्मेंद्र ने भी इसपर चुटकी ली है।   

मुंबई: मथुरा से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें हाल ही में संसद परिसर में झाड़ू लगाते देखा गया था। वीडियो में हेमा झाड़ू के साथ काफी जद्दोजहत करती दिखी। 

इस वीडियो के बाद कुछ फैंस ने उनके पति धर्मेंद्र से मजेदार सवाल किये। एक फैन ने ट्विटर पर धर्मेंद्र से पूछा कि क्या कभी हेमा मालिनी ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी झाड़ू उठाई है? इस सवाल का धर्मेंद्र ने काफी मजेदार जवाब दिया। 


लोगों को पसंद आई धर्मेंद्र की सच्चाई 
इस सवाल के जवाब में धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि हां, फिल्मों में। धर्मेंद्र को भी वायरल हो रहे वीडियो में हेमा का झाड़ू लगाना नहीं पचा। उन्होंने अपन एटवीत में लिखा कि हालांकि उन्हें खुद झाड़ू लगाना आता है। बचपन की मेमोरी शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा कि बचपन में मां के साथ उन्होंने कई बार झाड़ू लगाईं थी।  


धर्मेंद्र के इस जवाब को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने उनकी साफगोई की तारीफ की।  

PREV

Recommended Stories

कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच
Dhurandhar ने तोड़ा 'सैयारा' का गुरुर, 2025 की टॉप 5 मूवीज में तीसरे नंबर पर पहुंची