हेमा के झाड़ू लगाने पर फैंस ने धर्मेंद्र से किया सवाल, पति ने दिया मजेदार जवाब

हाल ही में एक्ट्रेस और मथुरा सांसद हेमा मालिनी को संसद परिसर में झाड़ू लगाते देखा गया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने हेमा पर जमकर निशाना साधा। अब उनके पति धर्मेंद्र ने भी इसपर चुटकी ली है। 
 

मुंबई: मथुरा से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई हेमा मालिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्हें हाल ही में संसद परिसर में झाड़ू लगाते देखा गया था। वीडियो में हेमा झाड़ू के साथ काफी जद्दोजहत करती दिखी। 

इस वीडियो के बाद कुछ फैंस ने उनके पति धर्मेंद्र से मजेदार सवाल किये। एक फैन ने ट्विटर पर धर्मेंद्र से पूछा कि क्या कभी हेमा मालिनी ने अपनी पूरी जिंदगी में कभी झाड़ू उठाई है? इस सवाल का धर्मेंद्र ने काफी मजेदार जवाब दिया। 

Latest Videos


लोगों को पसंद आई धर्मेंद्र की सच्चाई 
इस सवाल के जवाब में धर्मेंद्र ने जवाब दिया कि हां, फिल्मों में। धर्मेंद्र को भी वायरल हो रहे वीडियो में हेमा का झाड़ू लगाना नहीं पचा। उन्होंने अपन एटवीत में लिखा कि हालांकि उन्हें खुद झाड़ू लगाना आता है। बचपन की मेमोरी शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने लिखा कि बचपन में मां के साथ उन्होंने कई बार झाड़ू लगाईं थी।  


धर्मेंद्र के इस जवाब को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कई लोगों ने उनकी साफगोई की तारीफ की।  

Share this article
click me!

Latest Videos

'नंबर एक काम...' मप्र के भक्त ने महाकुंभ 2025 की व्यवस्था पर क्या कुछ कहा-सुनिए...
Mahakumbh 2025 LIVE | प्रयागराज में मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान की भव्यता का जश्न | Part 2 |
सुबह 5:45 बजे अमृत स्नान का सबसे विहंगम दृश्य, संगम में कूद पड़े साधु-सन्यासी और भक्त
'योगी की व्यवस्था देख ऐसा लगा यहीं रह जाऊं', संगम में डुबकी लगाकर गदगद हुए राजस्थानी
Mahakumbh 2025 के अमृत स्नान में दिखा बाबाओं का स्वैग