हेमा के झाड़ू से डरे धर्मेंद्र, ट्ववीट कर माफी मांगी

Published : Jul 17, 2019, 12:28 PM ISTUpdated : Jul 17, 2019, 12:30 PM IST
हेमा के झाड़ू से डरे धर्मेंद्र, ट्ववीट कर माफी मांगी

सार

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने पिछले दिनों हेमा मालिनी के वायरल हो रहे झाड़ू वाले वीडियो पर ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया था। लेकिन लगता है बीवी ने इसके लिए उनकी क्लास लगा दी। जिसके बाद धर्मेंद्र ने ट्वीट कर अपनी धर्मपत्नी से माफी मांगी। 

मुंबई: चाहे आप कितने ही मशहूर सेलेब हों, पत्नी की झाड़ू सबका जोश ठंडा कर देती है। अब देखिये ना, कुछ दिनों पहले हेमा का मजाक उड़ाता ट्वीट करने वाले धर्मेंद्र को अब उनसे माफ़ी मांगते हुए ट्वीट करना पड़ा। 

कुछ दिनों पहले संसद परिसर में हेमा मालिनी का झाड़ू लगाता एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में साफ़ तौर पर नजर आ रहा था कि अभिनेत्री को झाड़ू लगाना नहीं आता। सोशल साइट्स पर इस वीडियो के कारण हेमा का काफी मजाक उड़ाया गया। 

ऐसे में धर्मेंद्र से उनके कुछ फैंस ने पूछा था कि क्या आज तक कभी हेमा ने झाड़ू लगाईं है? इसके जवाब में उन्होंने लिखा था कि हां, लगाईं है, लेकिन सिर्फ फिल्मों में। 

लोगों को धर्मेंद्र का ये जवाब काफी पसंद आया था। जिसके बाद इस ट्वीट पर एक के बाद एक रिप्लाई आने लगे। लेकिन लगता है हेमा मालिनी को ये जवाब पसंद नहीं आया। तभी तो अब धर्मेंद्र ने अपने किये हुए ट्वीट पर माफि मांगी है। 

धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो कुछ भी बोल देते हैं। साथ ही ये भी वादा किया कि आगे से वो झाड़ू के मामले में कुछ नहीं कहेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने आखिर में माफ़ी भी मांगी। 

अब इन सबसे लगता तो कुछ ऐसा ही है कि झाड़ू के ट्वीट के बाद हेमा ने कुछ तो जरूर किया है, जिसके कारण धर्मेंन्द्र की बोली अचानक बदल गई। 
 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video
Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत