हेमा के झाड़ू से डरे धर्मेंद्र, ट्ववीट कर माफी मांगी

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने पिछले दिनों हेमा मालिनी के वायरल हो रहे झाड़ू वाले वीडियो पर ट्वीट कर उनका मजाक उड़ाया था। लेकिन लगता है बीवी ने इसके लिए उनकी क्लास लगा दी। जिसके बाद धर्मेंद्र ने ट्वीट कर अपनी धर्मपत्नी से माफी मांगी। 

मुंबई: चाहे आप कितने ही मशहूर सेलेब हों, पत्नी की झाड़ू सबका जोश ठंडा कर देती है। अब देखिये ना, कुछ दिनों पहले हेमा का मजाक उड़ाता ट्वीट करने वाले धर्मेंद्र को अब उनसे माफ़ी मांगते हुए ट्वीट करना पड़ा। 

कुछ दिनों पहले संसद परिसर में हेमा मालिनी का झाड़ू लगाता एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में साफ़ तौर पर नजर आ रहा था कि अभिनेत्री को झाड़ू लगाना नहीं आता। सोशल साइट्स पर इस वीडियो के कारण हेमा का काफी मजाक उड़ाया गया। 

Latest Videos

ऐसे में धर्मेंद्र से उनके कुछ फैंस ने पूछा था कि क्या आज तक कभी हेमा ने झाड़ू लगाईं है? इसके जवाब में उन्होंने लिखा था कि हां, लगाईं है, लेकिन सिर्फ फिल्मों में। 

लोगों को धर्मेंद्र का ये जवाब काफी पसंद आया था। जिसके बाद इस ट्वीट पर एक के बाद एक रिप्लाई आने लगे। लेकिन लगता है हेमा मालिनी को ये जवाब पसंद नहीं आया। तभी तो अब धर्मेंद्र ने अपने किये हुए ट्वीट पर माफि मांगी है। 

धर्मेंद्र ने ट्वीट करते हुए लिखा कि वो कुछ भी बोल देते हैं। साथ ही ये भी वादा किया कि आगे से वो झाड़ू के मामले में कुछ नहीं कहेंगे। इतना ही नहीं, उन्होंने आखिर में माफ़ी भी मांगी। 

अब इन सबसे लगता तो कुछ ऐसा ही है कि झाड़ू के ट्वीट के बाद हेमा ने कुछ तो जरूर किया है, जिसके कारण धर्मेंन्द्र की बोली अचानक बदल गई। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
Prayagraj Mahakumbh 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद #Shorts
Mahakumbh 2025 के शुरू होने से ठीक एक माह पहले बनकर तैयार हुए अरैल बांध रोड का शिवालय पार्क से लाइव