लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO

Published : May 22, 2022, 12:31 PM IST
लड़के ने की छेड़छाड़ तो गुस्साई दिशा पाटनी ने की जमकर धुलाई, पहले मारे धूंसे फिर चलाई लात, VIDEO

सार

दिशा पाटनी ने कुछ मिनट पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे छेड़छाड़ करने वाले लड़के को सबक सिखाती नजर आ रही है। 

मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कातिलाना अदाओं के लिए फेसम दिशा पाटनी (Disha Patani) चाहे स्क्रीन पर कम नजर आई हो लेकिन लाइमलाइट में बने रहना उन्हें खूब आता है। दिशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और आए दिन अपनी फोटोज और जिम से वर्कआउट वीडियो शेयर करती है। रविवार को उन्होंने जिम का वीडियो शेयर किया है। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा जिम से बाहर जाते हुए अपने बालों को बांध रही है, वहीं गेट के बाहर खड़े दो लड़के उन्हें देख रहे है। इनमें से एक आगे आकर उनका रास्ता रोकता है और उन्हें छेड़ते हुए पूछता है- कहां चली..। बस फिर क्या था दिशा को गुस्सा आ जाता है और फिर जो होता है उसे आप वीडियो में देख सकते है। वैसे, आपको बता दें कि दिशा के साथ उस लड़के ने रियल में छेड़छाड़ नहीं की बल्कि ये उनके रूटीन वर्कआउट का हिस्सा है। उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा- जिम में बस एक रेग्यूलर दिन की तरह।


दिशा पाटनी ने चलाए लात-धूंसे
दिशा पाटनी ने अपना जो रेग्यूलर वीडियो शेयर किया है, उसमें वे एक शख्स की जमकर धुलाई करती नजर आ रही है। वीडियो में देख सकते है कि दिशा पहले उस शख्स पर अपनी बॉक्सिंग स्किल आजमाती है और जमकर धूंसे चलाती है। इसके बाद वो धूंसे मारने के साथ ही लातें भी चलाने लगती है। आखिर में शख्स बेहाल होकर गिर जाता है और दिशा उसके ऊपर से होकर निकल जाती है। वैसे, आपको बता दें कि दिशा सच में उस शख्स को लात-धूंसों से नहीं मार रही थी बल्कि वर्कआउट कर रही थी। उनके वीडियो पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- स्ट्रॉन्ग बेबी। एक अन्य ने लिखा- भड़ास तो दूसरे ने लिखा- फ्लाइंग लाइक टाइगर। एक ने दिशा की फाइटिंग स्किल देखते हुए लिखा- टाइगर ने सीखाया होगा। एक ने मजा लेते हुए लिखा- फीमेल वर्जन ऑफ टाइगर श्रॉफ। एक ने लिखा- टाइगर वाला चुरन तुम भी खा ली क्या। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- हमें लगा था जिम में एक्ससाइज ही होती है, लेकिन यहां तो बात कुछ और ही हैं। एक ने तारीफ करते हुए लिखा- अब देख भी लिया औरतें मर्दों से कम नहीं है।


दिशा पाटनी का वर्कफ्रंट 
आपको बता दें कि दिशा पाटनी ने ज्यादा फिल्मों में काम नहीं किया है, लेकिन फिर भी वे लाइमलाइट में बनी रहती है। उनकी आखिरी फिल्म सलमान खान के साथ राधे रिलीज हुई थी, जो बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वे एक विलेन रिटर्न, योद्धा, केटीना में नजर आने वाली है। इनमें से उनकी फिल्मों की शूटिंग पूरी हो चुकी है।

 

ये भी पढ़ें
ऐश्वर्या राय का इशारा करते ही पति ने किया वो काम, Video में देखें आखिर क्या किया अभिषेक बच्चन ने

सेक्सी-बोल्ड लुक से हंगामा करने वाली उर्फी जावेद ने फिर ढाया कहर, PHOTOS में देखें आखिर क्या हुआ

दूसरी शादी कर इमोशनल हुई 43 साल की कनिका कपूर, 3 बच्चों की मां को मिला सच्चा प्यार, Wedding Photos

सलमान खान की भांजी का दिखा हॉट लुक, पूल में मल्टी कलर बिकिनी में इस शख्स संग मस्ती करती आई नजर

राजा-महाराजाओं की तरह जिंदगी जीते है JR NTR, करोड़ों की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों के है मालिक

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस