
मुंबई. देश-दुनिया में ईद (EID 2022) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इस दिन को दिल से मनाते है और अपने फैन्स को मुबारकबाद भी देते है। कई सेलेब्स ईद के मौके पर अपने शानदार पार्टी भी ऑर्गेनाइज भी करते है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार सलमान खान (Salman Khan) ने ईद पार्टी की जिम्मेदारी अपनी बहन अर्पिता खान को दी है। अर्पिता पति आयुष शर्मा के साथ मिलकर अपने नए अपार्टमेंट में ईद पर ग्रैंड पार्टी दे रही है। वहीं, दूसरे ओर कई सेलेब्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को ईद की बधाई दी और मैसेज लिखा। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने ट्वीट पर ईद मुबारक का पोस्ट शेयर कर लिखा- ईद मुबारक। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी कमेंट्स कर रहे है। वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ट्वीट के जरिए सभी को बधाई दी। उन्होंने लिखा- सबको ईद मुबारक हो। ये दिन हम सबकी जिंदगी में खुशियां लाए। इसी तरह अन्य सेलेब्स ने भी बधाई दी।
इन सेलेब्स ने भी कहा ईद मुबारक
बॉलीवुड से लेकर टीवी सेलेब्स तक चाहे कोई भी त्योहार हो फैन्स और अपनों बधाई देना नहीं भूलते है। ईद के मौके पर भी सेलेब्स ने इंस्टाग्राम और ट्विटर के जरिए ईद की मुबारकबाद दी। माधुरी दीक्षित ने इस मौके पर ट्विटर पर एक ईद मुबारक का पोस्टर शेयर किया। पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा- ईद का जश्न मनाने वाले सभी को ईद मुबारक, ये त्योहार आप सबकी जिंदगी में खुशियां और तरक्की लेकर आए। #Eid #EidUlFitr #Festival. उनकी पोस्ट पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे है और ईद की बधाई दे रहे है। अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसी को गले लगाए बेहद खुश नजर आ रहे है। पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा- ईद मुबारक।
इन सेलेब्स ने भी दी बधाई
अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित के अलावा और भी कई सेलेब्स ने फैन्स को ईद की बधाई दी। रवीना टंडन ने ट्वीट पर ईद मुबारक का पोस्टर और बीती रात आसमान में दिखे चांद की फोटो शेयर कर लिखा- ईद मुबारक। गौहर खान ने ट्वीट कर लिखा- ईद मुबारक सभी को, मैं प्यार, शांति, सक्केस और खासतौर पर सभी की अच्छी सेहत के लिए दुआ करूंगी। आमीन। नेहा शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- ईद का जश्न मनाने वाले सभी को मुबारकबाद। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने लिखा- आपको और आपके परिवार को ईद मुबारक।
ये भी पढ़ें
Urfi Javed ने शिमर साड़ी पहन दिखाईं कातिलाना अदाएं, फैंस को दीं EID 2022 की बधाई, देखें Video
EID 2022:सारा अली खान से नरगिस फाखरी तक, ईद के लिए इन बॉलीवुड सेलेब्स से लें टिप्स
राज कपूर के प्यार में पागल नरगिस कैसे सुनील दत्त की बनी दुल्हन, जानें दिलचस्प कहानी
PHOTOS: काले कपड़ों में अजय देवगन की बेटी का दिखा स्टनिंग लुक, इनके संग पार्टी करती दिखी न्यासा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।