बॉबी देओल संग इंटीमेट होने पर ईशा गुप्ता ने कहीं ये बात, आश्रम 3 में बोल्ड सीन्स पर किए खुलासे

Published : Jun 03, 2022, 01:14 PM ISTUpdated : Jun 03, 2022, 02:30 PM IST
बॉबी देओल संग इंटीमेट होने पर ईशा गुप्ता ने कहीं ये बात, आश्रम 3 में बोल्ड सीन्स पर किए खुलासे

सार

बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम 3 शुक्रवार को ओटीटी पर रिलीज हो गई है। सीरीज को अच्छा रिसपॉन्स मिल रहा है। वहीं, इसमें बॉबी ने ईशा गुप्ता के साथ कई इंटीमेट सीन्स भी किए है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉबी देओल (Bobby Deol) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज आश्रम 3 (Aashram 3) शुक्रवार को रिलीज हुई। इस वेब सीरीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रह थे। वेब सीरीज में बॉबी देओल के साथ ईशा गुप्ता (Esha Gupta) लीड रोल प्ले कर रही है। इतना ही नहीं वेब सीरीज में दोनों के बीच कई इंटीमेट सीन भी देखने को मिल रहे है। इन इंटीमेट सीन्स को लेकर ईशा ने एक इंटरव्यू में कई सारी खुलासे किए , साथ ही इस तरह के सीन्स को शूट करने को लेकर भी कई सारी बातें की। उन्होंने कहा- मेरे इंटीमेट होने में कोई प्रॉब्लम नहीं है। बॉबी के साथ जो भी इंटीमेट सीन्स शूट किए वो एकदम सही है और हमने भी सीन्स के साथ पूरा न्याय किया है।


लोग सोचते है इंटीमेट सीन्स में समस्या होती है- ईशा गुप्ता
बॉलीवुडलाइफ को दिए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने वेब सीरीज से जुड़ी कई सारी बातों को खुलासा किया। इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन्स देने में कोई परेशानी आई तो ईशा ने कहा- मैं पिछले 10 साल से इस इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। और इस तरह के सीन्स को लेकर सहज-असहज होने वाली कोई बात ही नहीं है। लोग सोचते है कि इसमें समस्या होती है लेकिन ऐसा नहीं है। अगर ऐसे सीन्स से आपकी रियल लाइफ में कोई प्रॉब्लम नहीं है तो इन्हें करना आसान है। इसके बारे में हमारे विचार काफी खुले है। उन्होंने कहा कि हर सीन मुश्किल है, चाहे रोने वाला सीन कर हो या फिर ऑनस्क्रीन गाड़ी चलाने वाला सीन। 


- ईशा गुप्ता ने इंटरव्यू के दौरान कहा- जब मैंने पहली बार इंटिमेसी शूट की थी तो शायद मेरे लिए ये शूट करना मुश्किल था, लेकिन जब आप अच्छे परिपक्व स्टार्स और अपने आस-पास अच्छे एक्टर के साथ शूटिंग कर रहे होते हैं, तो आपको कोई समस्या नहीं होती है। अभी इंडस्ट्री में रहते हुए लोग इतना कुछ कर रहे हैं, मुझे लगता है कि वे फिल्मों की तुलना में ओटीटी में उतना नहीं दिखाते हैं। इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसका अंतरंगता से कोई लेना-देना है। ये सिर्फ इतना है कि आप इसके बारे में खुशी महसूस करते हैं या नहीं।


- जब ईशा गुप्ता से बॉबी देओल की उनके सीन्स पर रिएक्शन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा- मुझे यकीन है कि बॉबी अपने करियर में पहले भी इंटीमेट सीन कर चुके है। जब आप इंटीमेसी दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप सुनिश्चित करें कि वो सीन परफेक्ट हो। जब आप प्यार दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको ये सुनिश्चित करना होगा कि केवल प्यार दिखाई दे। इसलिए मुझे उम्मीद है कि हमने जो भी सीन्स किए हैं, हम उसमें परफेक्शन करने में सफल रहे। 

 

ये भी पढ़ें
पानी में लगाई शहनाज गिल ने आग, पूल में ऐसे पोज देकर बढ़ाई हलचल, कईयों के छूटे पसीने, 6 PHOTOS

8 Bold Photos में देखें कातिलानी अदाओं वाली ऋतिक रोशन की इस बहन को, करने जा रही बॉलीवुड में डेब्यू

जब 47 साल बड़े अमिताभ बच्चन संग लिपलॉक कर 18 की जिया खान ने मचाई थी खलबली, इस कारण खत्म की थी जिंदगी

निराश करते हैं अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज के एडवांस बुकिंग के आंकडे, कमाई को लेकर उठ रहे सवाल

बेटी की 1 बात ने हिलाकर रख दिया था जया को, इस कारण अमिताभ बच्चन से शादी करने के बाद छोड़ी थी एक्टिंग

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस