बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए Evelyn Sharma ने शेयर की तस्वीर, तो फैंस देने लगे कुछ ऐसे रिएक्शन

 तुषान भिंडी के साथ सात फेरे लेने के बाद एवलिन शर्मा ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी लेकिन अपने चाहने वालों के साथ वो सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। वो इन दिन मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। 

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ( Evelyn Sharma) इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लगातार इस एहसास से जुड़े तस्वीर को वो शेयर करती रहती हैं। तुषान भिंडी के साथ सात फेरे लेने के बाद अदाकारा ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी, लेकिन अपने चाहनेवालों के साथ वो सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं। हाल ही में  'ये जवानी है दीवानी' एक्ट्रेस ने बेटी को ब्रेस्टफीड कराने की तस्वीर शेयर की है।

एवलिन ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में एवलिन लेटी हुई है और अपनी बेटी को बगल में लिटा कर ब्रेस्ट फीडिंग करवा रही हैं। एवलिन इस रूप में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। वहीं नन्ही से परी भी बेहद ही क्यूट लग रही हैं। अदाकारा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'जैसे ही आप सोचते हैं आपने एक रूटीन सेट कर लिया है। तभी वो कलस्टर फीडिंग शुरू कर देती है। अदाकारा इस पोस्ट के जरिए मदर की जिंदगी दिखाई की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं।

Latest Videos

फैंस को पसंद आ रही है ये तस्वीर

मां-बेटी के इस खूबसूरत सेल्फी पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं। कई फैंस ने कहा कि ये तस्वीर मां बेटी के खूबसूरत बॉन्ड को दिखाता है। वहीं कुछ यूजर्स ने इसे सबसे खूबसूरत एहसास कहा। कई लोग ब्रेस्ट फीडिंग के फायदे भी कमेंट के जरिए बताते नजर आए। एडोरेबल और क्यूट जैसे कमेंट की तो बौछार हो रही है। 

कई फिल्मों में एवलिन आ चुकी हैं नजर

वर्कफ्रंट की बात करें तो एवलिन शर्मा ने 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म टर्न लेफ्ट से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका बॉलीवुड डेब्यू 2012 में फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से हुआ। इसके बाद उन्हें 2013 में फिल्म नौटंकी साला में लीड रोल निभाने का मौका मिला। एवलिन शर्मा ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें ये जवानी है दीवानी, इशाक, यारयां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, इश्केदारियां, गद्दार, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल, जैक एंड जिल, भैयाजी सुपरहिट, किस्सेबाज और साहो शामिल हैं। 

और पढ़ें:

Bigg Boss 15: Karan Kundrra ने तेजस्वी प्रकाश को दी प्यार की निशानी, Video में कपल कुछ इस तरह आ रहे हैं नजर

पति ने ही की एक्ट्रेस Raima Islam की हत्या, पहले गला घोंटा फिर बोरे में लाश को पैक कर झाड़ियों में फेंका

86 साल के Dharmendra ने दिखाई अपने खेत की शलजम, वीडियो देख एक शख्स ने एक्टर को दे डाली ये सलाह

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: सनातन परंपरा में रंगे विदेशी, लगा रहे ओम नम: शिवाय के जयकारे
महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
महाकुंभ 2025: लेज़र शो-बोटिंग के साथ सैलानियों के लिए भी टूरिस्ट स्पॉट बनी संगम नगरी
महाकुंभ 2025: करतबबाज बाबा की हैरतअंगेज कलाबाजियां #shorts #mahakumbh2025
परिवार के साथ क्यों नहीं रहा मोदी का अटैचमेंट, खुद पीएम ने बताया